वक्फ कानून पर तमिलनाडु सरकार के स्टैंड को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन, सीएम स्टालिन को दी बधाई

वक्फ कानून पर तमिलनाडु सरकार के स्टैंड को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन, सीएम स्टालिन को दी बधाई
तमिलनाडु सरकार द्वारा वर्तमान वक्फ कानून के तहत नया वक्फ बोर्ड न बनाए जाने के निर्णय को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने समयबद्ध, साहसिक और उपयुक्त कदम बताया है। बोर्ड ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्य सरकार को इस फैसले के लिए बधाई दी है।

नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार द्वारा वर्तमान वक्फ कानून के तहत नया वक्फ बोर्ड न बनाए जाने के निर्णय को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने समयबद्ध, साहसिक और उपयुक्त कदम बताया है। बोर्ड ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्य सरकार को इस फैसले के लिए बधाई दी है।

एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता डॉ. एसक्यूआर इलियास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह फैसला ना केवल राज्य सरकार की संवैधानिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सरकार न्यायपालिका के अंतिम निर्णय का सम्मान करती है।

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एसएम नासर ने भी कहा कि तमिलनाडु सरकार वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 का विरोध करती है और उसने इसे भारत के सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती भी दी है। जब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अंतिम फैसला नहीं देता, तब तक राज्य सरकार नए कानून के तहत वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन नहीं करेगी।

डॉ. इलियास ने इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह न सिर्फ कानूनी दृष्टि से उचित है, बल्कि देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ढांचे को भी मजबूती देता है। उन्होंने कहा, "तमिलनाडु सरकार का यह फैसला दूसरे राज्यों के लिए भी प्रेरणास्पद है। हम अपील करते हैं कि अन्य राज्य सरकारें भी ऐसा ही रुख अपनाएं और संविधान की मूल आत्मा की रक्षा करें।"

एआईएमपीएलबी का मानना है कि वक्फ कानून में हालिया संशोधन मुस्लिम समाज के हितों के खिलाफ है और ऐसे में तमिलनाडु सरकार का इस पर रोक लगाना न्यायप्रिय लोगों की भावना के अनुरूप है।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि तमिलनाडु सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि यह कदम भारतीय मुसलमानों और न्याय के पक्ष में खड़े हर नागरिक के लिए उम्मीद की किरण है।

बोर्ड के कार्यालय सचिव वकार उद्दीन लतीफी द्वारा जारी इस प्रेस विज्ञप्ति में तमिलनाडु सरकार के साहसिक रुख की सराहना की गई और देश के अन्य राज्यों से भी इसी तरह के संवेदनशील और विवेकपूर्ण निर्णय लेने की अपील की गई।

Created On :   27 Sept 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story