सूरत पुलिस की निगहबानी में गरबा का मजा हुआ दोगुना, लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर जताई खुशी

सूरत पुलिस की निगहबानी में गरबा का मजा हुआ दोगुना, लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर जताई खुशी
गुजरात में नवरात्रि का पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सूरत शहर में देर रात तक पंडालों में गरबा और डांडिया की धूम मची हुई है। सूरत पुलिस ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसके चलते लोग बेफिक्र होकर रातभर गरबा का आनंद ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इंतजामों पर खुशी जाहिर की है।

सूरत, 28 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात में नवरात्रि का पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सूरत शहर में देर रात तक पंडालों में गरबा और डांडिया की धूम मची हुई है। सूरत पुलिस ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसके चलते लोग बेफिक्र होकर रातभर गरबा का आनंद ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इंतजामों पर खुशी जाहिर की है।

इस बार सूरत में नवरात्रि पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की वजह से छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों के लिए यह त्योहार कमाई का सुनहरा अवसर बन गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नवरात्रि का इंतजार उन्हें पूरे साल रहता है।

पायल ने बताया, "नवरात्रि मेरे लिए बहुत खास है। हम गुजरात में हैं और यह त्योहार माता की भक्ति के लिए मनाया जाता है। सुबह हम माता की पूजा करते हैं और रात में सभी लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं। यह ऐसा त्योहार है जिसमें हर उम्र का व्यक्ति उत्साह के साथ शामिल होता है।"

निष्ठा चिरानीय ने कहा, "हम पूरे साल नवरात्रि का इंतजार करते हैं। नौ-दस दिन हम अलग-अलग तरीके से इस त्योहार को मनाते हैं। सूरत में पंडालों का माहौल शानदार होता है। पुलिस के इंतजाम इतने अच्छे हैं कि हमें कोई परेशानी नहीं होती। रात को भी हम बेफिक्र होकर गरबा खेल सकते हैं।"

सूरत में नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। चौक-चौराहों पर पुलिस की गश्त, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी और आपातकालीन सेवाएं जैसे 112 प्रोजेक्ट के तहत जनरक्षक वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन इंतजामों की वजह से लोग देर रात तक बिना किसी डर के गरबा का आनंद ले रहे हैं।

डीसीपी (जोन-7) शेफाली बरवाल ने बताया, "गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी और पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत के मार्गदर्शन में सूरत पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पूरे शहर में 1500 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। विश्वास प्रोजेक्ट के तहत हमारी टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके अलावा 112 प्रोजेक्ट के तहत 82 जनरक्षक वाहन तैनात किए गए हैं, जो खासकर महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने में मदद करते हैं। हमारे ड्रोन में लगे एआई कैमरे भीड़ की गिनती और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि लोग इस त्योहार को सुरक्षित और खुशी से मना सकें।"

निधि नाम की महिला ने कहा, "सूरत में नवरात्रि का माहौल बहुत ही शानदार है। रात को देर तक गरबा खेलने के बावजूद हमें कोई डर नहीं लगता। हर जगह पुलिस वैन तैनात रहती हैं, जिससे हमें बहुत सुरक्षित महसूस होता है। हम बिना किसी टेंशन के नवरात्रि मना पा रहे हैं।"

मोनिका अग्रवाल ने भी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, "सूरत पुलिस ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं। हम रात को 2 बजे तक गरबा खेलते हैं और खाने-पीने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। खासकर महिलाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नवरात्रि हमारे लिए बहुत खास है और हम इसे पूरे जोश के साथ मना रहे हैं।"

नवरात्रि का त्योहार छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों के लिए भी कमाई का सुनहरा मौका लेकर आया है। सूरत में देर रात तक स्टॉल खुले रहते हैं, जिससे खाने-पीने की चीजें बेचने वालों की आय में भारी इजाफा हुआ है। सरकार ने भी रेहड़ी वालों को रात 4 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी है, जिससे उनकी कमाई दोगुनी हो रही है।

रेहड़ी चलाने वाले हिरेन ने कहा, "पहले मैं महीने में 15-20 हजार रुपये कमा लेता था, लेकिन इस नवरात्रि में मैंने सिर्फ 5 दिन में इतनी कमाई कर ली है। सरकार ने हमें देर रात तक दुकान खोलने की छूट दी है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।"

पंकज वर्मा ने भी यही बात दोहराई। उन्होंने बताया कि पहले हमें रात 11 बजे तक दुकान बंद करनी पड़ती थी, लेकिन अब हम सुबह 4-5 बजे तक काम कर सकते हैं। इससे हमारी कमाई दोगुनी हो गई है। नवरात्रि हमारे लिए दीपावली जैसी है। मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

गरबा खेलकर लौटे निखिल रांका ने कहा, "गुजरात पुलिस का सपोर्ट कमाल का है। वे पूरी रात ड्यूटी पर रहते हैं, जिससे हमें पूरी सुरक्षा महसूस होती है। हम बिना किसी डर के रातभर गरबा खेल सकते हैं। सरकार ने भी देर रात तक गरबा खेलने की इजाजत दी है, जिससे माहौल और शानदार हो गया है।"

Created On :   28 Sept 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story