बोरीवली हाईकोर्ट के वकील का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बोरीवली हाईकोर्ट के वकील का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मुंबई की बोरीवली पुलिस ने हाईकोर्ट के वकील को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसे वसूलने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी।

बोरीवली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई की बोरीवली पुलिस ने हाईकोर्ट के वकील को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसे वसूलने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर अली हनीफ खान (21) और भूपेंद्र भगवान सिंह (25) के रूप में हुई है, जबकि उनका तीसरा साथी मनविंदर उर्फ मुन्ना अभी फरार है। पुलिस ने समीर को खेरवाड़ी और भूपेंद्र को अंधेरी से पकड़ा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 7 से 22 सितंबर के बीच हुई। बोरीवली पश्चिम के निवासी शिकायतकर्ता ने मसाज सर्विस की तलाश की, जिसके बाद उनका संपर्क समीर से हुआ। शुरुआती दो मुलाकातों के बाद तीसरी बार समीर के साथ भूपेंद्र और मनविंदर भी आए। मसाज के दौरान भूपेंद्र ने मोबाइल से चोरी-छिपे वकील का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया।

वीडियो बनाने के बाद तीनों ने वकील को इसे वायरल करने की धमकी दी और 50 हजार रुपए की मांग की। जब वकील ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। बदनामी और हिंसा के डर से पीड़ित ने समीर अली के गूगल पे अकाउंट पर तुरंत 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे।

कुछ दिन बाद आरोपियों ने फिर से वकील को फोन किया और इस बार 6 लाख रुपए की मांग की, लेकिन वकील ने देने से मना कर दिया। इसके बाद ये आरोपी वकील को लगातार धमकी भरे फोन करने लगे। आरोपियों के फोन से परेशान होकर वकील ने 23 सितंबर को बोरीवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही वरिष्ठ निरीक्षक मधुसूदन नाइक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समीर और भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी मुंबई के अमीर इलाकों में बुजुर्गों की देखभाल (केयरटेकर) का काम करते थे और मसाज उनका पार्ट-टाइम बिजनेस था। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए, जिनमें कई अन्य लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि इन दोनों ने इसी तरह ब्लैकमेल कर कई लोगों से पैसे वसूले हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई और भी इन आरोपियों का शिकार हुआ है तो वह आगे आकर शिकायत दर्ज कराए।

Created On :   28 Sept 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story