युजवेंद्र चहल के कोच का बयान, एशिया कप फाइनल में अभिषेक शर्मा पर होंगी निगाहें

एशिया कप में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर युजवेंद्र चहल के बचपन के कोच रणधीर सिंह ने बताया कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में एक बार फिर सबकी निगाहें उन पर होंगी। उन्होंने इस मैच के लिए भारतीय टीम को मजबूत दावेदार बताया।

नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर युजवेंद्र चहल के बचपन के कोच रणधीर सिंह ने बताया कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में एक बार फिर सबकी निगाहें उन पर होंगी। उन्होंने इस मैच के लिए भारतीय टीम को मजबूत दावेदार बताया।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत के लिए यह मैच भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के पास भारत को टक्कर देने की क्षमता नहीं दिख रही।

रणधीर सिंह ने कहा कि अगर भारतीय टीम की तुलना करें तो पाकिस्तान के साथ कोई खास प्रतिस्पर्धा नजर नहीं आती। सुपर-4 और लीग स्टेज में भी हमने देखा कि पाकिस्तान की टीम भारत को चुनौती देने में नाकाम रही। हालांकि, टी20 क्रिकेट में कभी-कभी एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन मुकाबला बना देता है।

पिच की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शाम को टॉस के समय पिच का व्यवहार देखना होगा। अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल होगी, तो भारत के पास शानदार पेसर हैं। अगर टर्निंग ट्रैक मिला, तो हमारे तीनों स्पिनर बेहतरीन फॉर्म में हैं। मुझे नहीं लगता कि पिच की स्थिति से भारतीय टीम को कोई फर्क पड़ेगा।

रणधीर ने भारतीय टीम की रणनीति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि टीम टॉस से पहले रणनीति तैयार कर लेती है। टीमें दो घंटे पहले मैदान पर पहुंचकर पिच का मुआयना करती हैं और उसी के आधार पर रणनीति बनाती हैं।

उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार फॉर्म में हैं। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी क्षमता पर कोई शक नहीं है।

पाकिस्तान की टीम पर रणधीर ने कहा कि पाकिस्तान का टी20 में पिछले एक-दो साल का रिकॉर्ड देखें तो उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उनकी टीम ज्यादातर शाहीन अफरीदी पर निर्भर है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कोई खास खिलाड़ी नजर नहीं आता है।

कोच का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत हर मोर्चे पर मजबूत दिखाई दे रहा है। भारत ने दो बार इस टूर्नामेंट में हराया है और भारतीय टीम फाइनल में भी तीसरी बार पाकिस्तान को हराएगी।

Created On :   28 Sept 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story