तौकीर रजा को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजे जाने पर भाजपा विधायक सुशील शाक्य की प्रतिक्रिया

फर्रुखाबाद, 28 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए बवाल के आरोपी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा को अब फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। इसे लेकर भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने रविवार को प्रतिक्रिया दी।
सुशील शाक्य ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल प्रदेश की सबसे मशहूर और कड़ी सुरक्षा वाली जेलों में से एक है। इस जेल में बड़े-बड़े अपराधियों को भेजा जाता है। इस जेल में जाकर अपराधियों की बुद्धि सही ठिकाने पर आ जाती है। भाजपा विधायक ने आगे कहा कि बरेली में सरकार ने तौकीर रजा को सुरक्षित रखने का भरोसा नहीं किया, इसलिए उन्हें ज्यादा सुरक्षित जेल में भेजा गया है।
उन्होंने इसे एक सकारात्मक कदम बताया, क्योंकि अब तौकीर रजा को फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह जेल अच्छी और कड़ी सुरक्षा वाली है। सुशील शाक्य ने बताया कि फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में पहले भी कई बड़े अपराधियों को रखा गया है।
बता दें कि तौकीर रजा बरेली में हुए बवाल का मुख्य आरोपी है, जिसे लेकर पूरे इलाके में तनाव था। इस मामले में पुलिस की ओर से कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मौलाना को फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल एवं अन्य को बरेली सेंट्रल जेल-टू भेजा गया है। एहतियातन जिले में 29 सितंबर की रात 12.30 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है। राजनीतिक गलियारों में भी पुलिस के इस फैसले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
फतेहगढ़ सेंट्रल जेल उत्तर प्रदेश की प्रमुख जेलों में से एक मानी जाती है, जहां अपराधियों को उनके अपराध के हिसाब से कठोर सुरक्षा के साथ रखा जाता है। यह जेल अपनी सख्त निगरानी और बेहतर व्यवस्था के लिए जानी जाती है।
Created On :   28 Sept 2025 8:04 PM IST