झारखंड बोकारो में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार तक फैला था नेटवर्क

झारखंड बोकारो में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार तक फैला था नेटवर्क
झारखंड के बोकारो स्थित पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सब्जी के कारोबार की आड़ में चल रही एक बड़ी नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां तैयार शराब की खेप बिहार के कई जिलों में भेजी जाती थी।

बोकारो, 28 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो स्थित पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सब्जी के कारोबार की आड़ में चल रही एक बड़ी नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां तैयार शराब की खेप बिहार के कई जिलों में भेजी जाती थी।

पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पीके सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी। इस टीम ने रविवार को कमलडीह में सब्जी कारोबारी के ठिकाने पर दबिश दी। मौके से पाउच सीलर मशीन, बोतल कैप सीलिंग मशीन, चार जारकिन केमिकल, दो पेटी खाली बोतलें, लगभग 50 कार्टून, प्लास्टिक ड्रम, और विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांडों के नकली स्टिकर और रैपर बरामद किए गए।

एसडीपीओ पीके सिंह ने बताया कि आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। वे गाड़ियों में नीचे शराब की पेटियां रखकर ऊपर से सब्जियां लाद देते थे, ताकि जांच के दौरान किसी को शक न हो।

पुलिस ने दर्ज एफआईआर में फैक्ट्री के मुख्य संचालक डब्लू साव सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। अन्य आरोपियों में अंकित सिंह, श्याम कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ बिड्डू, राहुल मंडल और कुश कुमार शामिल हैं। ये सभी चास थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

छापेमारी के दौरान कुछ आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बताया गया कि नकली शराब बनाने का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क के पीछे कई बड़े चेहरे भी हो सकते हैं। पुलिस इस मामले को झारखंड और बिहार में सक्रिय अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मान रही है।

Created On :   28 Sept 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story