भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन मॉडल दिया है तरुण चुघ

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी 2.0 को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन मॉडल दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जीएसटी पर विपक्ष की आलोचना बेबुनियाद बातों के अलावा कुछ नहीं है। वास्तविकता यह है कि हर घर की बचत महत्वपूर्ण है। फिर भी, तथाकथित बयानबाज और विपक्ष में उनके अति उत्साही अनुयायी देश की अपार प्रगति का उपहास उड़ा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन मॉडल दिया है, जिसमें एक आम परिवार हर साल लगभग 20 हजार रुपए बचा पा रहा है। कांग्रेस सरकारें राहत नहीं, लूट करती हैं। हिमाचल में सीमेंट टैक्स बढ़ाकर कांग्रेस ने जनता पर डाका डाला है। राहुल गांधी का 'खटाखट मॉडल' कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में विफल रहा है। कांग्रेस पार्टी अपने वादे भूल चुकी है। मोदी सरकार के सुधार जनता की जेब मजबूत कर रहे हैं, जबकि विपक्ष की राजनीति सिर्फ अफवाह और झूठ पर टिकी है।
एनडीए के 8 सदस्यीय सांसद प्रतिनिधिमंडल के करूर दौरे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "करूर भगदड़ की त्रासदी में 41 लोगों की जान चली गई, लेकिन अक्षम डीएमके सरकार जिम्मेदारी से बच रही है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में एनडीए प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों की आवाज उठाएगा। भाजपा और एनडीए पीड़ितों के साथ खड़ी है। एनडीए यह संदेश देगा कि भाजपा सिर्फ चुनावी मंच पर नहीं, बल्कि पीड़ा की घड़ी में भी जनता के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की परिवारवादी सनातन विरोधी भ्रष्ट सरकार ने भीड़ प्रबंधन में घोर लापरवाही दिखाई। एनडीए की टीम सच उजागर करेगी और दोषियों को बेनकाब करेगी। भाजपा-एनडीए किसी भी राज्य की जनता के दुख-दर्द को अनसुना नहीं करती, करूर का सच देश के सामने आएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 5:38 PM IST