चिदंबरम स्पष्ट करें कि कौन-सा दबाव था, जिसने राष्ट्रहित को प्रभावित किया अरुण चतुर्वेदी

चिदंबरम स्पष्ट करें कि कौन-सा दबाव था, जिसने राष्ट्रहित को प्रभावित किया अरुण चतुर्वेदी
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के हालिया खुलासे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है। वित्त आयोग के चेयरमैन अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि चिदंबरम को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह कौन-सा दबाव था, जिसने राष्ट्रहित को प्रभावित किया।

उदयपुर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के हालिया खुलासे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है। वित्त आयोग के चेयरमैन अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि चिदंबरम को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह कौन-सा दबाव था, जिसने राष्ट्रहित को प्रभावित किया।

उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान सवाल उठाया कि जब देश में एक के बाद एक सिलसिलेवार बम धमाके हो रहे थे, तब सरकार पाकिस्तान को सिर्फ डोजियर भेजने तक सीमित क्यों रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चिदंबरम को सामने आकर बताना चाहिए कि कौन-सा दबाव था, जिसे आज तक छुपाया गया।

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद यूपीए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला लिया था।

चतुर्वेदी ने राजस्थान के विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पद संचलन को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान का केंद्र है और यहां हर विचारधारा, महापुरुष और संगठन पर चर्चा करने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि आरएसएस ने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं और आज भी राष्ट्र की सेवा में समर्पित है। विद्यार्थी महापुरुषों और राष्ट्र जागरण में योगदान देने वाले संगठनों के बारे में जानने का अधिकार रखते हैं।”

चतुर्वेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विदेश दौरे को लेकर तंज किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पॉलिटिकल वेकेशन पर विदेश जाते हैं। वे केवल मनोरंजन के लिए देश में आते हैं। इस दौरान देश में कभी पद यात्रा का इवेंट बन जाता है तो कभी वोट चोरी के नाम पर कुछ कार्यक्रम करते हैं। उनके लिए देश और देश की राजनीति कभी प्राथमिकता का विषय नहीं रहे, इसलिए देश के मतदाता और नागरिकों की चिंता करना भी उनका विषय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story