बिहार के दुर्गापूजा के पंडालों में दिख रहा आस्था, देशभक्ति और विज्ञान का अद्भुत संगम

पटना, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना शहर से लेकर जिला मुख्यालयों और कस्बों तक श्रद्धालु जगत जननी मां दुर्गे की उपासना में लीन हैं। इस मौके पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बनाए गए भव्य पूजा पंडाल लोगों के लिए आस्था का केंद्र बने हुए हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में बने पूजा पंडालों में आस्था, देशभक्ति और विज्ञान का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जिसे श्रद्धालु भी सराह रहे हैं।
गोपालगंज शहर में चंद्रयान तीन थीम पर बने पूजा पंडाल में मां दुर्गा महिषासुर का वध करती नजर आ रही हैं, तो भागलपुर और हाजीपुर के अलग-अलग पूजा पंडालों में ऑपरेशन सिंदूर के संदेशों को उभारा गया है।
इन पूजा पंडालों में इस साल भी मां दुर्गा के आह्वान के बाद भक्त अटूट आस्था के साथ पूजा कर रहे हैं। रंग-बिरंगी लाइटों की सजावट दुर्गापूजा की रौनक बढ़ा रही है।
गोपालगंज में इस बार दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा आकर्षण चंद्रयान-3 थीम पर बना पूजा पंडाल है। यहां मां दुर्गा इसरो के चंद्रयान मॉडल में विराजमान की गई हैं, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
आयोजक अनुज उर्फ बंटी का कहना है कि इसरो ने देश का मान बढ़ाया, यही वजह है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बनाए गए इस पंडाल को चंद्रयान का रूप दिया गया है। लोग दूर-दूर से पहुंचकर पंडाल की भव्यता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं।
बताया गया कि जिले में कुल 327 स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हो रही है, लेकिन चंद्रयान-थीम वाला यह पंडाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह पंडाल विज्ञान और आस्था का संगम के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
भागलपुर के नाथनगर स्थित मनोकामना नाथ मंदिर में सजावट को 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर आधारित किया गया है, जो भारतीय सेना की शौर्य गाथा को बयान कर रहा है। यह अनोखी थीम प्रतिमा के विशेष श्रृंगार और मंच पर रंगीन रोशनी के साथ आकर्षक पारंपरिक झलक प्रस्तुत कर रही है।
हाजीपुर के महुआ स्थित पुरानी बाजार के आकर्षक दुर्गा पंडाल को 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम के जरिए सजाया गया है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 7:00 PM IST