कांग्रेस ने देश को किया कमजोर, मोदी सरकार में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही सेनाः राकेश त्रिपाठी

लखनऊ, 30 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने करूर भगदड़ पर बोलते हुए कहा कि ऐसे किसी भी आयोजन, जहां पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हों, वहां पर सावधानी बरती जानी चाहिए। खासतौर पर अगर ऐसा कोई कार्यक्रम राजनीतिक दल द्वारा आयोजित किया जाए तो यह नेता और दल की जवाबदेही बन जाती है कि वे लोगों की सुरक्षा और हितों की जिम्मेदारी लें। बावजूद इसके अगर ऐसी कोई घटना घट गई है तो उस पर संवेदना व्यक्त और क्षतिपूर्ति करने का काम किया जाना चाहिए।
वहीं, बिहार चुनाव और एसआईआर पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के दुरुस्तीकरण के लिए देशभर से राजनीतिक दल मांग कर रहे हैं। आज जब वोटर लिस्ट को ठीक करने का काम किया जा रहा है तो सबको इसका स्वागत करना चाहिए। लेकिन कुछ दोहरे चरित्र वाले राजनीतिक दल एक तरफ निर्वाचन आयोग पर इस बात का दबाव बनाते हैं कि वोटर लिस्ट ठीक नहीं है और दूसरी ओर जब इसको ठीक करने का प्रयास होता है तो उसको लेकर भी आपत्ति जताते हैं।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि देश में जब तक कांग्रेस की सरकार रही है, देश की विदेश नीति कमजोर रही है। मजहबी तुष्टीकरण के नाते कांग्रेस सरकार हमेशा से आतंकवाद के सामने घुटने टेकती रही है। देश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना आतंकवाद को करारा जवाब दे रही है।
बरेली हिंसा पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बरेली में हुई हिंसा के बाद अब आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। मौलाना तौकीर रजा के करीबी का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। उन्होंने कहा कि जहां भी अतिक्रमण होगा, अवैध कब्जा होगा, वहां योगी आदित्यनाथ की सरकार कठोरता से कार्रवाई करती है और करती रहेगी। हमारी सरकार ऐसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरतेगी। गलत काम करने वालों को अपनी करनी का खामियाजा भुगतना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 10:56 PM IST