मणिपुर संयुक्त अभियान में 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार, आईईडी और ड्रग्स बरामद

मणिपुर संयुक्त अभियान में 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार, आईईडी और ड्रग्स बरामद
मणिपुर के अलग-अलग जिलों में सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आतंकियों के पास से 8 हथियार, आईईडी, ड्रग्स और अन्य हथियार भी बरामद किए गए।

इंफाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मणिपुर के अलग-अलग जिलों में सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आतंकियों के पास से 8 हथियार, आईईडी, ड्रग्स और अन्य हथियार भी बरामद किए गए।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने बताया कि स्पियर कोर के तहत भारतीय सेना और असम राइफल्स की टुकड़ियों ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर पिछले कुछ दिनों में मणिपुर के तेनगौपाल, इंफाल ईस्ट और चांडेल जिलों में सटीक और खुफिया जानकारी पर आधारित कई ऑपरेशन किए। इन अभियानों में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सक्रिय विभिन्न विद्रोही समूहों के चार सदस्य पकड़े गए और उनके पास से नशीले पदार्थ और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों का संबंध रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ)/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), कांगलेपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) और पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेपाक से था। बरामद हथियारों में एके-47 राइफल, आईएनएसएएस राइफल, 9 एमएम पिस्टल, दो सिंगल-बैरल बंदूकें, राइफल, एक मोर्टार (तीन फीट) और 20 राउंड 7.62 एमएम कारतूस सहित कई हथियार शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान तेनगौपाल में एक चेक पोस्ट लगाया था। गहन तलाशी के दौरान लगभग 1,20,000 अत्यधिक नशे की लत वाली मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत 3.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा बलों के ये समन्वित प्रयास मणिपुर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

मणिपुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल जिलों के बाहरी, मिश्रित आबादी वाले और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए रखने का काम जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मणिपुर के विभिन्न जिलों में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कुल 115 चेकपोस्ट लगाए गए थे ताकि संदिग्ध तत्वों और वाहनों की अवैध आवाजाही को रोका जा सके। इंफाल-जीरिबाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवश्यक सामान ले जा रहे कई वाहनों को सुरक्षा बलों ने जांच की। इसके लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफिला भी तैनात किया गया है।

मणिपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और झूठे वीडियो से सावधान रहें।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “किसी भी वायरल वीडियो, ऑडियो आदि की पुष्टि सेंट्रल कंट्रोल रूम से की जा सकती है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कई फर्जी पोस्ट वायरल होने की संभावना है। इसलिए सभी को आगाह किया जाता है कि सोशल मीडिया पर ऐसी फर्जी पोस्ट अपलोड या शेयर करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने संबंधित लोगों से यह भी अपील की कि वे लूटे गए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक तुरंत पुलिस या नजदीकी सुरक्षा बल के पोस्ट को लौटा दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story