बिहार के मंत्री जयंत राज को धमकी देने वाला सख्स लुधियाना से गिरफ्तार

बिहार के मंत्री जयंत राज को धमकी देने वाला सख्स लुधियाना से गिरफ्तार
बिहार के बांका जिले के एक युवक को बिहार के मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर के जरिए धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है।

बांका, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के बांका जिले के एक युवक को बिहार के मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर के जरिए धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी संदीप पासवान के रूप में हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर पर 22 सितंबर को एक आपत्तिजनक पोस्ट प्राप्त हुआ था। इस मामले में मंत्री के आप्त सचिव मोहन कुमार सिंह ने अमरपुर थाना को एक लिखित आवेदन दिया।

पुलिस ने तत्काल इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर विश्वास और पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल अनुपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी जांच में आरोपी की पहचान अमरपुर थाना के सलेमपुर निवासी संदीप पासवान के रूप में की गई। आरोपी के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस किया गया, तो वह पंजाब के लुधियाना में होने की बात सामने आई। इसके बाद एक विशेष टीम को लुधियाना रवाना किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी सोशल मीडिया के दुरुपयोग करने से बचने की अपील की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story