मुंबई रेप और हत्या का आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई के मलाड पश्चिम में महिला से रेप और हत्या के मामले में मालवणी पुलिस ने आरोपी चंद्रपाल रामखिलाड़ी को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई के मलाड पश्चिम के सावंत कंपाउंड के पास 25 सितंबर को एक महिला का शव मिला था। जांच में सामने आया कि महिला के साथ पहले रेप किया गया और फिर चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की थी।
पुलिस उपायुक्त संदीप जाधव ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि मालवणी पुलिस ने 11 टीमें बनाईं और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हत्या करने के बाद उत्तर प्रदेश भाग गया है।
उन्होंने बताया कि टीम ने इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को मथुरा के पास से गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान चंद्रपाल रामखिलाड़ी उर्फ नेता (34) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह केवल 10 दिन पहले ही मालवणी आया था और रिक्शा चलाता था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक महिला के भाई की तहरीर पर जांच शुरू की गई थी। आरोपी हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए मथुरा भाग गया था। आरोपी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है। आरोपी यहां काम की तलाश में आया था, जब काम नहीं मिला तो रिक्शा चलाने लगा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला को कुछ दिनों पहले कुछ पैसे दिए थे, वह बार-बार पैसे मांग रहा था, लेकिन महिला ने पैसे वापस नहीं किए। इसके बाद पैसे के विवाद को लेकर आरोपी ने महिला की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। किसी को कोई शक न हो, इसके लिए उसने शव को सावंत कंपाउंड के पास छोड़कर चला गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 11:30 PM IST