साउथ सुपरस्टार मोहनलाल से शूटिंग सेट पर मिलने पहुंचे उनके फैंस, केक काटकर किया सेलिब्रेशन

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। साउथ के सुपरस्टार और फिल्ममेकर मोहनलाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक्टर को हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया।
साउथ और बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेताओं तक ने एक्टर को अवार्ड के लिए बधाई दी, लेकिन अब फैंस के साथ एक्टर ने अभी खुशी बांटी है। मोहनलाल ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और ऑल केरल मोहनलाल फैन्स एंड कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन (एकेएमएफसीडब्ल्यूए) के फैंस के साथ फोटो पोस्ट की है।
फोटो में एक्टर अपने फैंस से घिरे दिख रहे हैं और केक काटकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस एक्टर के लिए बड़ा फूलों का गुलदस्ता भी लेकर आए। ये सारे एक्टर से मिलने के लिए 'दृश्यम 3' के सेट पर पहुंचे हैं।
दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप, शत्रुघ्न सिन्हा, रामचरण, तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी, और पीएम मोदी समेत कई लोगों ने एक्टर को बधाई दी थी।
बता दें कि एक्टर मोहनलाल ने 'दृश्यम 3' की शूटिंग अगस्त में शुरू कर दी थी, लेकिन फिलहाल एक्टर मलयालम भाषा में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही फिल्म की हिंदी में भी शूटिंग की जाएगी। इसके अलावा एक्टर की मलयालम फैमिली ड्रामा फिल्म 'हृदयपूर्वम' ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को हिंदी डबिंग के साथ जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है।
‘हृदयपूर्वम’ ने सिनेमाघरों में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, और फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की स्टोरी इमोशन, प्यार और पूरा फैमिली टच देती है। फिल्म की अच्छी कहानी ने ही फैंस को थिएटर तक जाने को मजबूर किया।
ये बात तो सभी जानते हैं कि 'दृश्यम' के पहले दो पार्ट में अजय देवगन लीड रोल में थे। दोनों की सीक्वल सुपरहिट हुए और ओटीटी पर भी फिल्मों को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। अब देखना होगा कि एक्टर कितने समय में फैंस के लिए 'दृश्यम 3' लेकर आते हैं, क्योंकि 'दृश्यम 3' का इंतजार फैंस मलयालम 'दृश्यम 3' की अनाउंसमेंट के बाद से ही कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 11:34 PM IST