रांची के रिजॉर्ट में हर्ष फायरिंग, हिरासत में चार आरोपी, तीन लाइसेंसी हथियार जब्त

रांची के रिजॉर्ट में हर्ष फायरिंग, हिरासत में चार आरोपी, तीन लाइसेंसी हथियार जब्त
रांची के नगड़ी इलाके में एक रिजॉर्ट में मंगलवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से दहशत फैल गई। पुलिस ने इस मामले में रांची जिला परिषद की एक महिला सदस्य के पति बजरंग महतो और उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है।

रांची, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची के नगड़ी इलाके में एक रिजॉर्ट में मंगलवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से दहशत फैल गई। पुलिस ने इस मामले में रांची जिला परिषद की एक महिला सदस्य के पति बजरंग महतो और उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी के दौरान महतो और उसके साथियों ने तीन लाइसेंसी हथियारों से कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगड़ी थाना पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और तीनों हथियारों को जब्त कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं।

हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक राउंड फायर किए गए थे और पुलिस की भनक लगते ही कुछ लोग वहां से कारतूस के खोखे उठा ले गए। रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण पुष्कर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ा है।

उन्होंने बताया, “रिजॉर्ट को पार्टी के लिए बुक किया गया था। इसी दौरान बजरंग महतो और उसके साथियों ने देर रात फायरिंग की। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।”

एसपी ने कहा कि लाइसेंसी हथियारों का इस तरह से दुरुपयोग गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से लोगों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि रिहायशी इलाके में इस तरह की फायरिंग से लोगों की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने कितने राउंड फायरिंग की और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story