रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी, सहारनपुर के किसानों ने जताई खुशी

सहारनपुर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा रबी विपणन सत्र 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई बढ़ोतरी पर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के किसानों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किसानों ने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का धन्यवाद किया है।
केंद्र सरकार ने गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों-राई और कुसुम के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है। इस बढ़ोतरी में सबसे अधिक लाभ कुसुम उत्पादकों को मिला है, जिसके एमएसपी में 600 रुपए प्रति क्विंटल की बड़ी बढ़त हुई है, जबकि मसूर में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है।
सरकार का कहना है कि यह निर्णय किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर बेहतर लाभ सुनिश्चित करेगा। सहारनपुर के किसानों ने एमएसपी में हुई इस वृद्धि का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित तौर पर उनकी आय बढ़ेगी और वे अधिक उपज उत्पादित करने के लिए प्रेरित होंगे।
किसानों का कहना है कि एमएसपी में वृद्धि तो सराहनीय है, लेकिन उन्हें अभी भी पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने सरकार से अनुरोध किया है कि अच्छे दाम के साथ-साथ समय पर और उचित दरों पर खेती की आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि एमएसपी वृद्धि का लाभ पूरी तरह से मिल सके और किसान उपज को सफलतापूर्वक बढ़ा सकें।
किसानों ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अब हम लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा। सरकार ने फसलों के दाम अच्छे किए हैं। इससे हमें फायदा मिलेगा। हम और मेहनत से काम करेंगे।"
किसानों ने कहा कि अधिक फायदा होने पर हम लोग कई तरह की फसल उगा सकते हैं, पहले फायदा कम था तो कम फसल लगाते थे। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई बढ़ोतरी के लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Oct 2025 11:48 PM IST