ननकाना साहिब यात्रा के लिए सिख जत्थों को मिली हरी झंडी, कांग्रेस ने जताया आभार

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भारत सरकार ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख जत्थों को तीर्थ यात्रा की अनुमति दे दी, जिसका पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की भावनाओं को समझने के लिए सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।
गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व नवंबर में मनाया जाता है। इस मौके पर ननकाना साहिब की यात्रा के लिए भारत से सिखों का जत्था पाकिस्तान रवाना होता है। केंद्र सरकार की तरफ से पहले रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग ने 17 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके रोक हटाने की मांग की थी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध है कि गुरु नानक साहिब के प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब जाने की सिख तीर्थयात्रियों को दी गई अनुमति वापस लेने के फैसले पर पुनर्विचार करें। यह फैसला दिल्ली में बैठे अधिकारियों ने सिखों की भावनाओं और संवेदनाओं का कोई सम्मान किए बिना लिया है।"
केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति मिलने पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख जत्थों को ननकाना साहिब की तीर्थ यात्रा की अनुमति दे दी। हम लोगों की भावनाओं को समझने के लिए सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों को सितंबर में एक एडवाइजरी भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि नवंबर में शुरू होने वाले गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख जत्था पाकिस्तान नहीं भेजा जा सकता है। जत्थे की किसी भी आवेदन प्रक्रिया को आगे न बढ़ाया जाए।
इसके बाद पंजाब के कई राजनीतिक नेताओं और सिख संगठनों ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि इस साल नवंबर में ननकाना साहिब (पाकिस्तान) गुरुद्वारे की यात्रा के लिए सिख जत्थों (तीर्थ यात्रियों) को अनुमति दी जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 10:11 PM IST