देशभर में धूमधाम से मना विजयादशमी, जगह-जगह रावण दहन

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में विजयादशमी का पर्व पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। रामलीला मैदानों और सार्वजनिक स्थलों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन कर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। लाखों श्रद्धालु इस पर्व के गवाह बने और आतिशबाजी से पूरा माहौल उत्सवमय हो गया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दशहरे के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश के कारण रावण दहन में दिक्कतें आईं। बावजूद इसके वसंत कुंज के मसूदपुर डेरी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया।
आयोजकों ने कहा कि इस परंपरा के जरिए हर साल यह संदेश दिया जाता है कि अंत में बुराई का अंत और अच्छाई की विजय होती है।
हरिद्वार के सेक्टर-4 रामलीला ग्राउंड में रावण दहन से पहले हजारों की भीड़ उमड़ी। इस मेले में आसपास के क्षेत्रों से करीब 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। जयकारों और ढोल-नगाड़ों के बीच रावण दहन हुआ और श्रद्धालु पर्व के साक्षी बने।
विजयादशमी पर नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में पारंपरिक रावण दहन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने हाथों से रावण का पुतला दहन किया। इस दौरान रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों को जलाकर समाज में अच्छाई की विजय और राष्ट्रहित में एकजुटता का संदेश दिया गया।
मराठों की चौथी राजधानी कहे जाने वाले सतारा में पारंपरिक विजयादशमी समारोह बड़े उत्साह और शुभ वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले ने जल मंदिर में भवानी तलवार की पूजा से की। इसके बाद पुलिस विभाग ने भवानी तलवार का राजकीय सम्मान किया और परंपरागत रावण दहन संपन्न हुआ।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दशहरे पर 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, एसपी अमित कुमार तोलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
इसी तरह, भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में अच्छाई की जीत का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। यहां रावण दहन के साथ आतिशबाजी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वाराणसी के मलदहिया में भी रावण का पुतला जलाया गया। लोगों ने आतिशबाजी और धार्मिक उत्साह के साथ दशहरा पर्व मनाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 10:55 PM IST