किसानों और बाढ़ पीड़ितों की मदद शिवसैनिकों की प्राथमिकता शाइना एनसी

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में एक बार फिर शिंदे गुट पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि असली शिवसेना आज भी उनके पास है और जनता का समर्थन उनके साथ है।
ठाकरे ने कहा, “जो लोग पार्टी छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हुए, वे पीतल हैं, जबकि असली सोना हमारे कार्यकर्ता और समर्थक हैं। शिवसेना की असली पहचान बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और जनता के विश्वास में निहित है।"
उद्धव ठाकरे की दशहरा रैली को लेकर शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह रैली केवल राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्यों को निभाने का मंच भी होना चाहिए। हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने प्रतिबद्धता जताई है कि हम न केवल अपनी ताकत दिखाएंगे, बल्कि किसानों और बाढ़ पीड़ितों की मदद भी करेंगे।
शाइना एनसी ने आगे कहा कि यह हमारे किसानों और बाढ़ पीड़ितों का समर्थन करने का समय है और हम लोग इसी काम में लगे हुए हैं। मराठवाड़ा में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है और शिव सैनिक स्वेच्छा से धन जुटाएंगे। मैं कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वो बाढ़ पीड़ितों और किसानों की सहायता के लिए आगे आएं। किसी भी आपदा के समय शिव सैनिक हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं और वर्तमान समय में भी हमारे कार्यकर्ता मदद के लिए तत्पर हैं। मुझे खुशी है कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे हिंदुत्व की हमारी मूल विचारधारा से विचलित हुए बिना शिव सैनिकों की तरह आम नागरिकों के लिए खड़े हैं।
शाइना एनसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सौ साल पूरे होने पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने हमेशा राष्ट्रीय एकता और विविधता में एकता के लिए काम किया है। इसके साथ ही सामाजिक समानता की दिशा में उनका योगदान सराहनीय है।
शाइना ने कहा, “कुछ लोग जाति और भाषा के आधार पर विवाद पैदा करते हैं, लेकिन हमें एक मजबूत हिंदू आबादी के साथ इन खतरों से निपटना होगा।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 10:58 PM IST