उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले का यमुनापार इलाका एक बार फिर अपराध की चपेट में आ गया है। गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के भागीरथी विहार इलाके में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मोहम्मद लुकमान (19) नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले का यमुनापार इलाका एक बार फिर अपराध की चपेट में आ गया है। गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के भागीरथी विहार इलाके में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मोहम्मद लुकमान (19) नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

घटना उस समय हुई जब मोहम्मद लुकमान भागीरथी विहार में एक कबाड़ के गोदाम में बैठकर काम कर रहा था। उसी दौरान, तीन से चार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ चाकू से लुकमान पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए।

चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश होने का संदेह जता रही है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हालांकि, इलाके में लगातार हो रही हत्याओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं के कारण दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे इस संवेदनशील इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

दूसरी ओर, महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गुलाब आलम को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना और त्वरित जांच के आधार पर की गई। पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बचा लिया और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Oct 2025 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story