‘विदेश जाकर देश को बदनाम न करें राहुल गांधी,’ शाहनवाज हुसैन ने दी नसीहत

‘विदेश जाकर देश को बदनाम न करें राहुल गांधी,’ शाहनवाज हुसैन ने दी नसीहत
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे विदेश जाकर देश को बदनाम करने की अपनी हरकतों से बाज आएं।

नई दिल्ली,3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे विदेश जाकर देश को बदनाम करने की अपनी हरकतों से बाज आएं।

आईएएनएस से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश में दिए गए भाषण पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। मैं उन्हें सावधान करना चाहता हूं। विपक्ष के नेता और संवैधानिक पद पर होने के नाते उन्हें देश का नाम रोशन करना चाहिए, न कि विदेश में भारत की छवि खराब करनी चाहिए।"

हुसैन ने आगे कहा, "राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताते हैं, जबकि भारत का लोकतंत्र कभी खतरे में नहीं रहा। यह केवल तब खतरे में आया था, जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था। आज लोकतंत्र मजबूत है और चुनी हुई सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के रास्ते पर देश को आगे ले जा रही है। राहुल गांधी को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए और विदेश में देश को बदनाम करने से बचना चाहिए।"

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुसैन ने कहा कि ठाकरे अपनी राजनीतिक हताशा के चलते अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे बहुत परेशान हैं। उनके पास कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं बचा है, और वे महाराष्ट्र की राजनीति में पूरी तरह अलग-थलग पड़ गए हैं। इसलिए वे क्रिकेट का बहाना बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। वे कांग्रेस के इशारे पर हिंदुत्व की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि वे बिहार से अंधकार मिटाएंगे और एनडीए को बाहर करेंगे, इस पर हुसैन ने तंज कसा। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी की तरह कुछ भी बोल रहे हैं। बिहार में अंधकार मिट चुका है। बिजली 125 यूनिट मुफ्त दी जा रही है। महागठबंधन की महा हार होने वाली है। तेजस्वी की विपक्ष की सीट भी खतरे में है। अब वे चुनाव नजदीक आने पर गांवों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन उनके पोस्ट और बयानबाजी से साफ है कि इस बार बिहार में राजद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story