लखनऊ के पीजीआई इलाके में महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित बाबूखेड़ा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घर में अज्ञात लोगों ने 42 वर्षीय रेनू यादव के सिर पर लोहे की रॉड और सिलेंडर से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही महिला का बड़ा बेटा निखिल मौके से गायब है, जिससे मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
मृतका के पति रमेश यादव ने पुलिस को बताया कि रेनू यादव शुक्रवार दोपहर अपने मायके से लौटी थीं। घर पर छोटे बेटे नितिन ने दरवाजा खोला।
कुछ देर बाद निखिल ने अपने पिता रमेश यादव को फोन कर बताया कि कुछ लोग मां को मार रहे हैं और उसे भी मारने की कोशिश कर रहे हैं। जब रमेश घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी को खून से लथपथ मृत पाया। घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से कुछ कैश और जेवरात भी गायब थे, जिससे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि सुबह उसके पास दो धमकी भरे फोन आए थे। फोन करने वाले ने कहा कि उनके बेटे निखिल ने 2,600 रुपए का लोन लिया है, जिसे न चुकाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।
पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कई टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की एक टीम निखिल की तलाश में जुटी है, जिसके पकड़ में आने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।
पुलिस जांच में एक अहम सुराग हाथ लगा है। घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में निखिल मोटरसाइकिल पर बैग लेकर आराम से जाता दिखाई दे रहा है, जो उसके दिए गए बयान पर संदेह पैदा करता है।
साउथ डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही हत्या की सूचना मिली सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका के पति रमेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 10:00 PM IST