देश में लोकतंत्र की स्थिति ठीक नहीं, राहुल गांधी की बातों में सच्चाई पवन बंसल

चंडीगढ़, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने राहुल गांधी के हालिया बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके द्वारा विदेश में उठाए गए मुद्दों से सरकार को सबक लेना चाहिए।
पवन बंसल ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने लोकतंत्र के खतरे में होने की बात कही, तो यह आज की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है। लोकतंत्र की स्थिति ठीक नहीं है। वोटों की चोरी हो रही है, लाखों लोगों को मतदान का अधिकार नहीं मिल रहा। संसद ठीक से नहीं चल रही, विधेयकों पर चर्चा नहीं हो रही और न ही वे पारित हो रहे। राहुल गांधी ने जो कुछ विदेश में कहा, वह गलत नहीं है, बल्कि देश में असुरक्षा का माहौल और संस्थानों की खराब स्थिति इसका प्रमाण है।
पवन बंसल ने सिख जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने के सरकार के फैसले का स्वागत किया, लेकिन इसे देर से लिया गया कदम बताया।
उन्होंने कहा, “यह एक अच्छा निर्णय है, लेकिन समय पर लिया जाना चाहिए था। कुछ प्रतिबंधों के बावजूद यह सही दिशा में कदम है। सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध समय पर अनुमति देने में बाधा नहीं बनने चाहिए।"
चीन के मुद्दे पर बोलते हुए पवन बंसल ने राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को चीन से सीखना चाहिए।
उन्होंने कहा, “चीन ने उत्पादन और विकास के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है। भारत में ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत 12 साल पहले हुई थी, लेकिन कितना उत्पादन हुआ और कितने लोगों को रोजगार मिला? चीन आज कहां पहुंच गया है, यह हम सभी देख सकते हैं। राहुल गांधी का यह कहना सही है कि भारत को चीन से सीखने की जरूरत है।"
पवन बंसल ने कहा कि भारत को पारदर्शी तरीके से चलाने की जरूरत है, जो वर्तमान में नहीं हो रहा। राहुल गांधी का बयान देश की वास्तविक स्थिति का आईना है और सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 10:21 PM IST