पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल की पहचान वापस दिलाएंगे विप्लव कुमार देव

कोलकाता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को केंद्रीय और राज्य के भाजपा नेताओं की साल्ट लेक पार्टी ऑफिस में बैठक हुई। बैठक के बाद भाजपा सांसद विप्लव देव ने बताया कि बैठक में संगठन के बारे में चर्चा की गई है।
भाजपा सांसद विप्लव कुमार देव ने कहा, "हमारी एक बैठक भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उनसे संगठन के बारे में बात की गई है, साथ ही सुझाव भी मिले हैं। सभी सुझावों के बारे में बात की जाएगी।"
उन्होंने बताया कि हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल की जनता को उनकी पहचान वापस करनी है। जिस भूमि का सपना स्वामी विवेकानंद, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और रबिंद्रनाथ ने देखा था, उसी भूमि को उसी जगह पर लेकर जाने का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है, उसको हम सब मिलकर साकार करेंगे। उसमें बंगाल की सभी जनता का साथ देंगे।
बंगाल में एसआईआर लागू करने के प्रश्न पर भाजपा सांसद ने कहा, "एसआईआर का मुद्दा भाजपा का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह चुनाव आयोग का मामला है। चुनाव आयोग पहले भी एसआईआर कर चुका है। ये लोग सिर्फ एसआईआर के बारे में शोर मचा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल का विकास होगा, और लोग यह मानते भी हैं। यहां के लोगों को आजादी चाहिए, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मिल सकती है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान "भाजपा वाले बंगाली बनकर दिखाना चाहते हैं" पर भाजपा सांसद ने कहा कि हमें इस विषय पर किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है, चाहे वह ममता बनर्जी हो या कोई भी हो। हम बंगाल के लोगों के साथ खड़े हैं। हमारी सरकार लोगों को गुमराह नहीं करती है बल्कि काम करके दिखाती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 11:27 PM IST