मोहन भागवत के प्रवास के मद्देनजर सतना को नो फ्लाई जोन एरिया घोषित किया गया

सतना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के मैहर, सतना दौरे के मद्देनजर सतना जिले को नो फ्लाई जोन एरिया घोषित किया गया है। यहां से इस दौरान किसी भी तरह की ड्रोन की उड़ान पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का सोमवार 5 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश का प्रवास है। वे मैहर के अलावा सतना जिले के पतौरा व सतना के दौरे पर रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी सतीश कुमार ने सतना जिले को नो फ्लाई जोन रेड जोन एरिया घोषित किया है और जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन की उड़ान पर तत्काल प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया है।
आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के ड्रोन या अन्य किसी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट से सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। आदेश में आगे कहा गया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अधीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त हैं और चार तथा पांच अक्टूबर को सतना जिले में उनका भ्रमण प्रस्तावित है। सुरक्षा की दृष्टि को रखते हुए 4 अक्टूबर तथा 5 अक्टूबर को जिला सतना में किसी भी प्रकार के ड्रोन आदि की उड़ान प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का यह दौरा कई कारणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वे संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा स्वयंसेवकों से भी संवाद कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आगामी योजनाओं पर भी चर्चा संभावित है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 12:51 PM IST