अनुपम खेर ने शंकर महादेवन की तारीफ, बोले-आपकी आवाज में है अनोखी शक्ति

अनुपम खेर ने शंकर महादेवन की तारीफ, बोले-आपकी आवाज में है अनोखी शक्ति
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के साथ एक खास वीडियो साझा किया। इस वीडियो में अनुपम ने शंकर की गायकी और उनके जीवंत व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की।

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के साथ एक खास वीडियो साझा किया। इस वीडियो में अनुपम ने शंकर की गायकी और उनके जीवंत व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में अनुपम कहते हैं, "देखिए मेरे साथ फ्लाइट में कौन बैठा है, हमारे सबसे महान गायक शंकर महादेवन।"

अनुपम ने शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी हमेशा खुशी देती है। जवाब में शंकर ने शिव तांडव स्तोत्र की कुछ पंक्तियां गाकर माहौल को और जीवंत करते हुए कहा, "जब भी मैं अनुपम जी को देखता हूं, मुझे एक अलग ऊर्जा महसूस होती है और मैं शिव तांडव गाता हूं।"

अनुपम ने भी शंकर की आवाज की तारीफ की और बताया कि वह सुबह पूजा, व्यायाम या भोलेनाथ से जुड़ी पोस्ट के लिए शंकर का गाया शिव तांडव ही सुनते हैं, क्योंकि उनकी आवाज में अनोखी शक्ति है।

अनुपम ने वीडियो में शंकर के नए बिजनेस की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि शंकर ने दुबई में 'मालगुड़ी' नाम से एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट खोला है, जो काफी कमाल का है। साथ ही अब इसकी ब्रांच मुंबई के बोरीवली में भी शुरू हो गई है।

अनुपम ने हंसते हुए कहा, "मैं भी वहां डोसा खाने जरूर जाऊंगा।" दोनों की यह हल्की-फुल्की बातचीत और आपसी तारीफ ने वीडियो को और खास बना दिया।

अनुपम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "अपने सबसे प्यारे दोस्त और मशहूर संगीतकार/गायक शंकर महादेवन से मिलना हमेशा खुशी देता है। उनकी सकारात्मक और खुशमिजाज ऊर्जा अद्भुत है। उनका गाया शिव तांडव शानदार है। मालगुड़ी रेस्टोरेंट के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। ऊं नमः शिवाय!"

प्रशंसक दोनों की सकारात्मकता काफी पसंद कर रहे हैं। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें, मशहूर गायक शंकर महादेवन ने हाल ही में मुंबई के बोरीवली में रेस्टोरेंट खोला है। इसको शुरू करने से पहले गायक ने फराह खान के यूट्यूब चैनल पर इस बात की जानकारी दी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story