याद है 'अपना-सपना मनी-मनी' की बॉबी डार्लिंग? अब पहचान पाना मुश्किल

याद है अपना-सपना मनी-मनी की बॉबी डार्लिंग? अब पहचान पाना मुश्किल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ सितारे निखर जाते हैं तो कुछ बिखर जाते हैं। ऐसा ही बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली बॉबी डॉर्लिंग आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं।

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ सितारे निखर जाते हैं तो कुछ बिखर जाते हैं। ऐसा ही बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली बॉबी डॉर्लिंग आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं।

एक्ट्रेस किसी फिल्म, सीरियल या इवेंट तक में दिखाई नहीं देती हैं। फिलहाल बॉबी गुमनाम जिंदगी जी रही हैं और सोशल मीडिया पर ही अपने घूमने की वीडियो पोस्ट करती हैं। एक्ट्रेस को देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि बढ़ती उम्र और बीमारियों की वजह से एक्ट्रेस काफी कमजोर लग रही हैं। उन्होंने बीते महीने ही हेयर ट्रांसप्लांट कराया है।

पकंज शर्मा से पाखी शर्मा बनी ट्रांसजेंडर बॉबी डॉर्लिंग ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को सबसे पहले 'ताल' फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनका रोल ऐश्वर्या के डिजाइनर का था, लेकिन छोटे से रोल से ही उन्हें पहचाना जाने लगा।

इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को 'क्या कूल हैं हम' और 'अपना-सपना मनी-मनी' फिल्म में देखा गया। 'अपना-सपना मनी-मनी' में एक्ट्रेस ने 'बॉबी मोहबती' का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस की कॉमेडी फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रही। इसके अलावा बॉबी ने ‘स्टाइल’, ‘फिर तौबा तौबा’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘हसी तो फंसी’, ‘दी सैटरडे नाइट’, और ‘सुपर मॉडल’ जैसी फिल्मों में काम किया।

एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल में भी छोटे रोल किए। एक्ट्रेस को 'ससुराल सिमर का' और आहट जैसे शोज में देखा गया।

बॉबी की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही, क्योंकि उनके रिश्ते घर से सीधे पुलिस स्टेशन में पहुंच गए। एक्ट्रेस ने 2016 में व्यापारी रमणीक शर्मा से शादी की, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। एक साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति पर वैवाहिक क्रूरता, अप्राकृतिक यौन संबंध और मारपीट का आरोप लगाते हुए तलाक लेने का फैसला किया। पुलिस ने एक्ट्रेस के पति को गिरफ्तार भी किया।

एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी में काम को लेकर बहुत सारा स्ट्रगल झेलना पड़ा है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मी सितारों से काम मांगा था, लेकिन काम न मिलने की वजह से बार में डांस तक करना पड़ा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story