युवाओं को डांटने या डराने से नहीं, उनकी सोच बदलकर ही सही राह दिखाई जा सकती है नवजोत सिंह सिद्धू

युवाओं को डांटने या डराने से नहीं, उनकी सोच बदलकर ही सही राह दिखाई जा सकती है नवजोत सिंह सिद्धू
राजनेता से एंटरटेनर बने नवजोत सिंह सिद्धू अब लोकप्रिय टैलेंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज के तौर पर नजर आएंगे। वह 11वें सीजन में मलाइका अरोड़ा और शान के जजिंग पैनल में शामिल होंगे। सिद्धू ने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर खुशी जाहिर की और शो से जुड़ने को लेकर अपने विचार रखे।

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजनेता से एंटरटेनर बने नवजोत सिंह सिद्धू अब लोकप्रिय टैलेंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज के तौर पर नजर आएंगे। वह 11वें सीजन में मलाइका अरोड़ा और शान के जजिंग पैनल में शामिल होंगे। सिद्धू ने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर खुशी जाहिर की और शो से जुड़ने को लेकर अपने विचार रखे।

आईएएनएस से बात करते हुए सिद्धू ने बताया कि उनका सबसे बड़ा मकसद आज के युवा, जो कई बार गलत रास्तों पर चले जाते हैं, उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना है।

उनका कहना है कि युवा पीढ़ी को डराने या डांटने से कुछ नहीं बदलता, बल्कि उनकी सोच को समझना और उसे सुधारना जरूरी है। सोच ही इंसान की असल पहचान होती है और यही सोच उसके कामों को तय करती है। इसलिए वे चाहते हैं कि युवा सही सोच के साथ आगे बढ़ें ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।

उन्होंने कहा, ''भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उसे सही दिशा देने की जरूरत है। 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसा मंच उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपनी कला, हुनर या किसी भी तरह की प्रतिभा दिखाना चाहते हैं। शो में कई तरह के कलाकार आते हैं। ऐसे में टैलेंट को सही ढंग से समझना और बढ़ावा देना बेहद जरूरी है।''

सिद्धू ने कहा, ''कुछ युवा शराब और ड्रग्स जैसी गलत आदतों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसे मंच उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का काम करते हैं। युवाओं को सही प्लेटफॉर्म मिले तो वे अपनी प्रतिभा के दम पर बहुत कुछ कर सकते हैं।''

सिद्धू ने बताया कि वे राजनीति में भी इस वजह से हैं कि अगली पीढ़ी के लिए बेहतर मौके और सकारात्मक वातावरण बनाना चाहते हैं। उनका मानना है कि चुनाव लड़ना सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं होता, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सही रास्ता बनाने के लिए भी होता है। वे चाहते हैं कि अपने अनुभवों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं ताकि वे जीवन में सही फैसले ले सकें।

सिद्धू ने आगे कहा, "इंडियाज गॉट टैलेंट में सबसे खास बात यह है कि यहां हर तरह की प्रतिभा को सम्मान मिलता है। यहां किसी तरह की सिफारिश या दबाव नहीं चलता। केवल जो लोग अपनी मेहनत और टैलेंट से साबित करते हैं, वही आगे बढ़ते हैं।"

आईएएनएस से बातचीत में सिद्धू ने आगे कहा कि उनका अनुभव क्रिकेट से जुड़ा है, जहां उन्होंने छक्के मारकर अपनी ऊर्जा का परिचय दिया है। अब वे इसी ऊर्जा को युवा प्रतिभाओं तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि वे भी अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। इस शो का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा को सही दिशा देना और उन्हें सम्मान देना भी है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story