वित्त मंत्री ने शुरू किया 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान

वित्त मंत्री ने शुरू किया आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशव्यापी जागरूकता अभियान 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' का शुभारंभ शनिवार को किया। इस खास मौके पर उन्होंने कई अनक्लेम्ड फाइनेंशियल असेट्स के दावा करने वालों को चेक सौंपे। इस पहल का मकसद आम नागरिकों को उनके निवेश के प्रति जागरूक करना है।

गांधीनगर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशव्यापी जागरूकता अभियान 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' का शुभारंभ शनिवार को किया। इस खास मौके पर उन्होंने कई अनक्लेम्ड फाइनेंशियल असेट्स के दावा करने वालों को चेक सौंपे। इस पहल का मकसद आम नागरिकों को उनके निवेश के प्रति जागरूक करना है।

'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान के तहत देशभर में व्यापक जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि लोग अपनी अनक्लेम्ड संपत्तियों को आसानी से ढूंढ सकें और अपने हक की पूंजी हासिल कर सकें। इस अभियान से लोगों को वित्तीय संपत्तियों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने निवेशों का सही उपयोग कर पाएंगे।

सीतारमण के कार्यालय की ओर से आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा गया, "गांधीनगर, गुजरात में 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के शुभारंभ के दौरान क्लेम न की गई वित्तीय संपत्तियों के विभिन्न दावेदारों को चेक/ऑर्डर सौंपे गए।"

बता दें कि इस अभियान के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हर व्यक्ति को उसके अधिकारों और उसकी पूंजी तक पूरी पहुंच मिले। कई बार लोग अपने जमा किए हुए पैसे, बांड, डिपॉजिट, डिविडेंड्स या अन्य वित्तीय संपत्तियों के बारे में अनजान रहते हैं या उन तक पहुंच नहीं बना पाते। इस कारण उनकी पूंजी वर्षों तक अनक्लेम्ड बनी रहती है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण के सहयोग से वित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली संपत्तियों के बारे में तीन महीने का राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान (अक्टूबर-दिसंबर 2025) शुरू किया है। इस अभियान का नाम 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' है।

इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में किया है।

बीमा पॉलिसी के दावे, बैंक जमा, लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड की आय सहित बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियां अक्सर जागरूकता की कमी या पुराने खाता विवरण के कारण बिना दावे के ही रह जाती हैं। इस अभियान के दौरान नागरिकों को अपनी बिना दावे वाली संपत्तियों का पता लगाने, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रक्रिया पूरी करने के बारे में तत्काल मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके लिए डिजिटल उपकरण और इसके स्टेप-बाई-स्टेप प्रदर्शन भी दिखाए जाएंगे।

इस अभियान के जरिए नागरिकों को अपनी वास्तविक संपत्ति का पता लगाने और उस पर दावा करने के तरीके के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रदान करने में मदद मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story