फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की रोमांटिक जोड़ी लेकर आ रही है नया गाना 'आप इस धूप में'

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में एक नई रोमांटिक लहर उठने वाली है। अभिनेत्री फातिमा सना शेख और अभिनेता विजय वर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुस्ताख इश्क' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का नया गाना 'आप इस धूप में' की पहली झलक मेकर्स ने रिलीज कर दी है।
फिल्म 'गुस्ताख इश्क' के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर गाने की झलक शेयर कर लिखा, "छोड़ो ये शहर पुराना, चलो चलते हैं। धूप के गांव...'आप इस धूप में'। जल्द ही रिलीज होने वाला है।"
हालांकि मेकर्स ने रिलीज की कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
इस फिल्म का तीसरा साउंडट्रैक 'आप इस धूप में' का पहला टीजर आज इंस्टाग्राम पर रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है। मेकर्स ने इस टीजर के साथ एक काव्यात्मक कैप्शन शेयर किया: "छोड़ो ये शहर पुराना, चलो चलते हैं। धूप के गांव... 'आप इस धूप में' जल्द ही रिलीज होने वाला है।"
यह गाना फिल्म के पहले एक हिट ट्रैक 'उल जलूल इश्क' रिलीज होते ही काफी पसंद किया गया था।
वहीं, गाने के टीजर में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा एक सादगी भरी, लेकिन गहरी केमिस्ट्री दिखाते नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'गुस्ताख इश्क' फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का प्रोडक्शन डेब्यू है, जो स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। डायरेक्टर विभु पुरी की इस कहानी में प्रेम, इच्छा और अनकही भावनाओं का सुंदर चित्रण है। फातिमा, जो 'दंगल' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता साबित कर चुकी हैं, वह इस फिल्म में एक प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, विजय भी एक आशिक के रूप में नजर आएंगे।
नसीरुद्दीन शाह भी फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं, जो युवा जोड़ी के प्रेम को एक गहराई देते हैं।
फिल्म गुस्ताख इश्क 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी सिनेमैटोग्राफी मनुष नंदन ने की है और साउंड डिजाइन रेसुल पूकुट्टी ने किया है। यह फिल्म न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि क्लासिक और आधुनिक सिनेमा का संगम भी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 6:49 PM IST