बिहार में छठ पूजा के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएं दिलीप जायसवाल

पटना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने मांग की कि छठ पूजा के तुरंत बाद और एक या दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएं ताकि उम्मीदवारों का खर्च कम हो और प्रशासनिक कार्य बाधित न हों।
आईएएनएस से बातचीत में जायसवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि छठ पूजा के बाद तुरंत चुनाव कराए जाएं, इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही, मतदाता पर्चियां समय पर वितरित हों और निजी संस्थानों के बजाय सरकारी संस्थानों को मतदान केंद्र बनाया जाए।
उन्होंने बूथ शिफ्टिंग, मतदान से दो दिन पहले पैरामिलिट्री फोर्स की मार्च, और दियारा जैसे संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की भी मांग की, जहां बूथ कैप्चरिंग की आशंका रहती है।
जायसवाल ने कहा कि हमने सुझाव दिया है कि मतदान से 24 घंटे पहले मतदाताओं को एसएमएस रिमाइंडर भेजा जाए और सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी हो। साथ ही, उन गांवों में भी पैरामिलिट्री फोर्स की मार्च निकाली जाए जहां लोगों को धमकाया जाता है। फोर्स की फ्लैग मार्च से उनमें वोट के प्रति विश्वास पैदा होगा।
उन्होंने फॉर्म 17सी के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि पोलिंग एजेंटों को मतदान समाप्त होने से पहले यह फॉर्म अवश्य लेना चाहिए ताकि बाद में ईवीएम पर सवाल न उठाए जाएं।
चुनाव समिति की बैठक और उम्मीदवार चयन पर उन्होंने बताया कि शनिवार को भाजपा कार्यालय में 18 सदस्यीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी।
जायसवाल ने चुनाव आयोग की सराहना करते हुए कहा कि हमने मतदाता सूची को पारदर्शी और बेहतर तरीके से प्रकाशित करने के लिए आयोग की प्रशंसा की। साथ ही, सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और समय पर मतदाता पर्ची वितरण की मांग की है।
बिहार भाजपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत पीएम सेतु योजना आईटीआई को अपग्रेड करके उद्योगों के अनुकूल बनाएगी। यह युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण और कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के साथ शिक्षा-रोजगार के अंतर को कम करेगी। इससे आईटीआई छात्रों को आधुनिक कोर्स की सुविधा मिलेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मजबूत प्लेटफॉर्म भी मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 7:27 PM IST