पीएम-सेतु मिशन का शुभारंभ, सम्मानित छात्रों ने योजना को बताया युवाओं के लिए मील का पत्थर

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को युवाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पीएम-सेतु (कौशल, शिक्षा, प्रशिक्षण, अपग्रेडेशन) मिशन का अनावरण किया। इस मिशन के तहत देशभर में 1,000 सरकारी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का आधुनिकीकरण और उन्नयन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राज्यों से आए आईटीआई टॉपर्स और प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। सम्मानित छात्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री की इस पहल को युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया।
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) की पुरस्कार विजेता सिमरन मेहराज ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के लिए जो कदम उठाया है, वह गर्व की बात है। मुझे उनसे यह अवॉर्ड मिलना मेरे और मेरे परिवार के लिए सम्मान है। आईटीआई अपग्रेड से हमें नए ट्रेनर्स और आधुनिक मशीनें मिलेंगी, जिससे हमारे कौशल और मजबूत होंगे।”
जम्मू-कश्मीर के ही साकिब हमीद ने कहा, “मुझे पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। नई स्किल लैब्स और योजनाओं से छात्रों को बहुत लाभ होगा और नए अवसर मिलेंगे। यह युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की ऋतिका शाह ने इस योजना को ग्रामीण युवाओं के लिए क्रांतिकारी बताते हुए कहा, “60,000 करोड़ रुपए का निवेश छात्रों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। खासकर ग्रामीण इलाकों के युवाओं को शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।”
वहीं पल्लवी शिह ने कहा, “नई स्किल्स और लैब्स तकनीकी शिक्षा में अहम साबित होंगी। यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी राहत लेकर आएगी। मैं अपने अवॉर्ड को लेकर बेहद खुश हूं।”
महाराष्ट्र के महेश सुनील ने कहा, “पीएम मोदी की यह योजना भारत को शिक्षा और स्किलिंग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। एनआईटी पटना जैसे संस्थान युवाओं को बड़ा अवसर देंगे।” सुनील को ऑल इंडिया रैंक-1 का अवॉर्ड मिला है।
उत्तर प्रदेश के दुद्धी के अमन कुमार ने कहा, “यह अवॉर्ड मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। सरकार की योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नए कौशल विकसित करने का मौका दे रही हैं।”
मध्य प्रदेश के बैतुल की तृषा तावड़े ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से सम्मानित होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है। पीएम-सेतु योजना से हमें नौकरी और प्रशिक्षण दोनों में नए अवसर मिलेंगे।”
कानपुर (उत्तर प्रदेश) की मानशिका तिवारी ने महिलाओं के लिए इस योजना को अहम बताते हुए कहा, “महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है। कौशल आधारित शिक्षा से महिलाएं भी आत्मनिर्भर होकर अपना भविष्य बना पाएंगी।”
देवरिया (उत्तर प्रदेश) की प्रीति कांडू, जिन्हें ऑल इंडिया टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया, ने कहा, “पीएम-सेतु और स्किल इंडिया जैसी योजनाएं सभी महिलाओं और युवाओं को यह संदेश देती हैं कि मेहनत और संकल्प से सफलता संभव है।”
प्रयागराज की साक्षी चरासिया ने कहा, “यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं बल्कि मेरे परिवार और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। पीएम मोदी की योजना युवाओं को ग्लोबल स्तर की स्किल्स दिलाने में मदद करेगी।”
कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश के साथ हुआ कि भारत का युवा देश की ताकत है और उसे विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 7:36 PM IST