सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही कर रही अखिलेश यादव

सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही कर रही अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने और संविधान विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस द्वारा रोकना निंदनीय है। यह सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही का सहारा ले रही है।

लखनऊ, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने और संविधान विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस द्वारा रोकना निंदनीय है। यह सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही का सहारा ले रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों भी राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया था। उनके निर्देश पर बरेली जाने वाले दूसरे प्रतिनिधिमंडल को भी जगह-जगह पुलिस ने रोक दिया। सपा प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य बरेली के डीआईजी और कमिश्नर से मुलाकात कर शांति बहाली की दिशा में पहल करना था, लेकिन जिलाधिकारी ने निषेधाज्ञा का हवाला देकर उन्हें रोक दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय, सांसद हरेन्द्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह नदवी, नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक अताउर्रहमान और शहजिल इस्लाम अंसारी सहित कई नेताओं को घरों में बंद कर दिया।

आगरा की घटना का उल्लेख करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी और मकानों-दुकानों पर बुलडोजर चलाना सरकार की दमनकारी नीति का उदाहरण है। विपक्ष को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोककर भाजपा ने अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने का काम किया है। बरेली की जनता पर दमनचक्र चलाकर भाजपा कुछ हासिल नहीं कर पाएगी। पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जाग चुका है और उनकी एकजुटता के सामने भाजपा का अन्याय टिकने वाला नहीं है।

अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 के चुनावों में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होना तय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story