महाराष्ट्र लातूर से उठी एकता की आवाज, "आई लव इंडिया" के साथ सभी धर्मों को दिया बराबरी का सम्मान

महाराष्ट्र  लातूर से उठी एकता की आवाज, आई लव इंडिया के साथ सभी धर्मों को दिया बराबरी का सम्मान
उत्तर प्रदेश के कानपुर की घटना के बाद देशभर में "आई लव मोहम्मद" और "आई लव महादेव" जैसे बैनर लेकर रैलियां निकल रही हैं। लेकिन इस माहौल के बीच महाराष्ट्र के लातूर से एक अलग ही संदेश दिया गया है। यहां लोगों ने 'हम सब एक हैं' का पैगाम देते हुए सर्वधर्म समभाव का प्रदर्शन किया।

लातूर, 4 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर की घटना के बाद देशभर में "आई लव मोहम्मद" और "आई लव महादेव" जैसे बैनर लेकर रैलियां निकल रही हैं। लेकिन इस माहौल के बीच महाराष्ट्र के लातूर से एक अलग ही संदेश दिया गया है। यहां लोगों ने 'हम सब एक हैं' का पैगाम देते हुए सर्वधर्म समभाव का प्रदर्शन किया।

लातूर शहर के गांधी चौक पर सद्भावना मंच की ओर से यह अनोखा प्रदर्शन आयोजित किया गया। लोगों ने हाथों में खास बैनर लिए थे, जिन पर लिखा था। आई लव मोहम्मद,आई लव महादेव, आई लव बुद्ध, आई लव संविधान,आई लव इंडिया और आई लव जीजस। यह दृश्य देखने वाला था, जब सभी धर्मों और विचारों के प्रतीक एक साथ एक ही मंच पर दिखे।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमारा मकसद किसी धर्म को बड़ा या छोटा दिखाना नहीं है, बल्कि सब धर्मों को बराबरी का सम्मान देना है। इसी से देश में भाईचारा और शांति बनी रहेगी।

इस पहल को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सभी का कहना था कि मतभेद छोड़कर अगर हम सब एकजुट हों तो देश और मजबूत होगा। लातूर से उठी यह पहल सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एकता और सद्भाव का संदेश दे रही है।

प्रदर्शन करने वाले युवक ने कहा कि आज हम लातूर सद्भावना मंच की तरफ से सर्व जाति धर्म के लोग एकत्र हुए हैं। देश में करीब 10 साल से देश की सरकार और आरएसएस के लोगों ने माहौल खराब किया है। सरकार जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। चुनाव के माहौल में कुछ न कुछ सिगूफा लेकर हिंदू और मुसलमान के बीच दंगा करवाते हैं। लातूर में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए हम सब एकत्र हुए हैं।

एक अन्‍य प्रदर्शनकारी ने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। इसीलिए हम एकता का परिचय देने के लिए एक जगह जमा हुए हैं। प्रदर्शनकारी ने कहा कि लातूर सद्भावना मंच से देश में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए धर्म गुरु ने लोगों को एकता का संदेश दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story