बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार, अब स्नातक युवा भी होंगे लाभार्थी

भागलपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से शुरू की गई मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना का लाभ अब स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों को भी दिया जाएगा।
बिहार सरकार की इस योजना की शुरुआत के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में दिखाया गया। इस अवसर पर भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, जिला प्रबंधक डीआरसीसी भागलपुर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को और अधिक प्रभावी बनाते हुए अब स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य) उत्तीर्ण युवाओं को भी योजना में शामिल कर लिया गया है।
यह योजना बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उन्हें रोजगार या स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है। योजना के अंतर्गत 20-25 वर्ष की उम्र वाले उन युवक-युवतियों को शामिल किया गया है जो स्नातक हैं और बेरोजगार हैं। हालांकि, इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिल सकेगा जो या तो पढ़ाई कर रहे हैं या फिर किसी सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी में हैं।
योजना के तहत लाभार्थियों को स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दो सालों तक प्रति माह 1,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार श्रम संसाधन विभाग की तरफ से उनको नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर साल लगभग 5 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाना है। इस योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपए सालाना का खर्च अनुमानित है। डीआरसीसी के अधिकारी ने बताया कि यह योजना दो अक्टूबर 2016 से लागू है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 10:48 PM IST