विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही सरकार भूपेश बघेल

विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही सरकार भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को नजरबंद करने का आरोप लगाया। बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे और उनके बयानों पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है।

रायपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को नजरबंद करने का आरोप लगाया। बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे और उनके बयानों पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है।

भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए ननकी राम कंवर की रायपुर में नजरबंदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री नजरबंद हैं। वरिष्ठ आदिवासी नेता के ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। भाजपा में आज यह स्थिति है कि कोई भी सच बोलता है तो उसकी बोलती बंद कर दी जाती है। ननकी राम कंवर के साथ ऐसा ही हो रहा है। जब आदिवासी नेता के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है तो अन्य आदिवासी समाज के लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार हो रहा होगा, इसकी बस कल्पना ही की जा सकती है।"

उन्होंने कहा, "भाजपा के कथनी और करनी में बहुत अंतर है, जिसे प्रदेश की जनता देख रही है। सिर्फ एक कलेक्टर के हटाने की बात हो रही है। लेकिन, सरकार से यह भी नहीं हो सकता क्या? सरकार के पास कोई विजन नहीं है। स्वदेशी की बात करते हुए उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच बनाया, जिसमें चीनी लाइटें और झालर नहीं जलाने की बात कही थी, लेकिन आज बाजार चीनी सामानों से भरी हुई है। सरकार 'स्वदेशी' और 'लोकल फॉर वोकल' की बस बात करती है, लेकिन बस्तर में आदिवासी समाज के लोग जो एनर्जी बार बनाते थे, उसे बंद कर दिया गया। बहुत सारे उत्पाद हमारे छत्तीसगढ़ की स्वयं सहायता समूह की माताएं-बहनें और नौजवान बनाते थे, उन्हें बंद कर दिया गया।"

बघेल ने आगे कहा, "भाजपा बस्तर में नक्सल की बात करती है, लेकिन वो कांग्रेस के पांच साल का रिकॉर्ड उठाकर देख लें कि कांग्रेस ने विकास के कितने सारे कार्य किए। रिकॉर्ड में कई सारी सड़कें, स्कूल और हॉस्पिटल बने। भाजपा सत्ता में आने के बाद बस्तर के लिए क्या की, वह बता दें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story