कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल

कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की हालिया रिपोर्ट में कोलकाता को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। इस उपलब्धि पर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं।

कोलकाता, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की हालिया रिपोर्ट में कोलकाता को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। इस उपलब्धि पर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने एनसीआरबी की रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "एनसीआरबी स्वतंत्र रूप से काम नहीं करता। यह राज्य सरकारों द्वारा दिए गए आंकड़ों पर निर्भर करता है। पश्चिम बंगाल में हाल की घटनाओं के पीड़ितों और उनके परिवारों से बात करें। रात में सड़कों पर घूमने वालों, टैक्सी चालकों और ऑटो चालकों से पूछें, वे आपको बताएंगे कि कोलकाता कितना असुरक्षित है।"

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "एनसीआरबी की रिपोर्ट भले ही कोलकाता को सुरक्षित बताए, लेकिन जमीनी हकीकत जनता अच्छी तरह जानती है। यहां कोई सुरक्षा नहीं है।"

अधिकारी ने दावा किया कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े वास्तविक स्थिति को नहीं दर्शाते।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यहां की जनता जानती है कि यहां पर किसी भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होती। जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसे सुनकर पश्चिम बंगाल का एक-एक बच्चा हस रहा है।

दूसरी तरफ, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने इसे पुलिस बल की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया।

पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा, "एनसीआरबी की रिपोर्ट में कोलकाता को सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा मिलना हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। कोलकाता पुलिस के प्रत्येक जवान ने दिन-रात काम किया है ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे और नागरिक सुरक्षित महसूस करें।"

उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को रेड रोड पर होने वाले मुर्तियों के विसर्जन के लिए कोलकाता पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिसमें ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था शामिल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story