‘ऑपरेशन तिलक’ के बाद पाकिस्तान को हमारी महिला खिलाड़ी ‘ऑपरेशन लाडकी’ से देंगी करारा जवाब शाइना एनसी

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले महिला विश्व कप मैच को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान को करारा जवाब देगी।

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले महिला विश्व कप मैच को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान को करारा जवाब देगी।

आईएएनएस से बातचीत में शाइना ने कहा कि एशिया कप में भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। पाकिस्तान ने भारत का 'ऑपरेशन तिलक' देखा था। अब एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने की बारी है। इस बार हमारी महिलाएं पाकिस्तान को करारा जवाब देंगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन तिलक से पाकिस्तान चारों खाने चित हुआ, हमारी महिलाएं क्रिकेटर्स पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन लाडकी' चलाकर उन्हें सबक सिखाएंगी।

बिहार में 75 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर शाइना एनसी ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया है कि एनडीए की सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील है। जब आप सत्ता में आएं, तब जो आपको सही लगे, वह करें। एनडीए को जनादेश मिला है और हमारा नेतृत्व उसी के अनुसार निर्णय लेगा। आप इतने परेशान क्यों हैं?

उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए तंज कसा। कहा कि फिलहाल बाढ़ प्रभावित इलाकों पर ध्यान देना चाहिए। हमारे शिवसैनिक वहां राहत कार्यों में जुटे हैं। आपके लोग कहां गायब हो गए हैं?

बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को शुरू करने के पीछे एकमात्र मकसद है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना। इसी उद्देश्य के साथ हाल ही में पीएम मोदी ने योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गई। इस योजना से महिलाएं अपना छोटा सा व्यापार शुरू कर सकती हैं।

अगर व्यापार चलता है तो सरकार की ओर से इस योजना के तहत आगे भी सहायता राशि देने की व्यवस्था है। महिलाओं ने इस योजना के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Oct 2025 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story