सोशल मीडिया पर 'इंतहा हो गई इंतजार की' पर बनाया वीडियो, रुपाली ने ट्रेंड फॉलो कर किया पोस्ट

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स का मिजाज समझना मुश्किल है। कभी कोई वॉइसओवर वायरल हो जाता है, तो कभी पुराने जमाने के गाने दिलों पर छा जाते हैं। इन दिनों मशहूर गाना 'इंतहा हो गई इंतजार की' सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इसी कड़ी में टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए वीडियो पोस्ट किया है।
इस गाने पर तमाम लोग रील्स बना रहे हैं और सेलेब्रिटीज भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं हैं। ऐसे में अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भी ट्रेंड फॉलो किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाना 'इंतहा हो गई इंतजार की' पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ वीडियो पोस्ट किया।
रुपाली, जो 'अनुपमा' जैसे लोकप्रिय धारावाहिक के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "पुरानी चीजों का अपना एक खास जादू होता है, जो कभी खत्म नहीं होता। कभी-कभी पुराने जमाने की चीजें ही सबसे ज्यादा शानदार लगती हैं।"
'इंतहा हो गई इंतजार की' गाना 1984 की फिल्म 'शराबी' का हिस्सा है और आज भी उतना ही लोकप्रिय है। इस गाने की धुन और गहरे बोल लोगों को फिर से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड तब और मजबूत हुआ, जब कई सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स ने इस पर अपने अनोखे अंदाज में रील्स बनाईं।
रुपाली के फैंस ने उनके इस वीडियो की जमकर तारीफ की है। कमेंट्स में लोग उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। यह ट्रेंड न सिर्फ पुरानी यादों को ताजा कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को भी पुराने गानों की खूबसूरती से रू-ब-रू करा रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजन शाही द्वारा निर्देशित स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 'अनुपमा' की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी। रुपाली को 'अनुपमा' से पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है।
रुपाली अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, अभिनेत्री पर उनके पति की पहली पत्नी की बेटी ईशा वर्मा ने कई संगीन आरोप लगाए थे। ईशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि रुपाली काफी कंट्रोलिंग हैं। उन्होंने मुझे और मेरी बहन को पिता से दूर कर दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 2:20 PM IST