बरेली में फिर गरजा बुलडोजर मैरिज हॉल का बाकी हिस्सा ढहा, सुरक्षा घेरे में चला एक्शन

बरेली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद आरोपियों की धरपकड़ के साथ बुलडोजर एक्शन जारी है। शनिवार को डॉ. नफीस खान का किला ध्वस्त करने के बाद रविवार को फिर बचे हुए हिस्से पर बुलडोजर का एक्शन हुआ।
प्रशासन का कहना है कि मैरिज हॉल का निर्माण पूरी तरह अवैध है। यह सरकारी जमीन पर बनाया गया है। इस कारण एक्शन जारी है।
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम का कहना है कि रविवार शाम तक पूरा मैरिज हॉल जमींदोज कर दिया जाएगा। शनिवार को हुई कार्रवाई के बाद अंधेरा होने के कारण काम बंद कर दिया गया था।
इसके बाद पीछे हिस्से में बुलडोजर की जगह प्राधिकरण की तरफ से मजदूरों को लगाया गया है, जो अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहे हैं। आबादी के कारण बुलडोजर बंद कर मजदूरों द्वारा एक्शन जारी है।
सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के जवान, एसडीएम सीओ और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद हैं।
बरेली में हिंसा में शामिल उपद्रवियों के ठिकानों पर शनिवार को दिनभर बुलडोजर की कार्रवाई चलती रही। पूरे दिन बुलडोजर गरजता रहा और रात होते-होते पुलिस ने बुलडोजर के साथ रूट मार्च निकाला। रूट मार्च में पुलिस फोर्स आगे-आगे और बुलडोजर पीछे-पीछे चलता दिखा।
शनिवार को यहां नगर निगम का बुलडोजर चला। नाले-नालियों के ऊपर का अवैध निर्माण गिराया गया। दो घंटे तक चली कार्रवाई में नालों पर डाले गए स्लैब व टिन शेड हटाए गए। इस कार्रवाई को शहर में हुए बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। बवाल में नामजद सर्वाधिक आरोपी और उनके मददगार इसी इलाके के रहने वाले हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि दुकानों के बाहर सड़क पर अस्थायी निर्माण से ट्रैफिक बाधित हो रहा था। इसलिए कब्जे हटवाए गए हैं। यह नगर निगम का नियमित अभियान है। हालांकि, अधिकारियों का कहना था कि यह रूटीन एक्शन है। इसका बवाल से कोई लेना-देना नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 4:53 PM IST