टीएस सिंह देव का बड़ा बयान, बिरनपुर कांड सिर्फ भाजपा का राजनीतिक खेल

अंबिकापुर, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिरनपुर हत्याकांड मामले में सीबीआई की चार्जशीट में हुए खुलासे के बाद से राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कांग्रेस नेता भाजपा पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि सीबीआई की चार्जशीट से भाजपा की कथित साजिश का खुलासा हुआ है। वहीं इस मामले में अब पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव का भी बयान सामने आया है।
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि बिरनपुर हत्याकांड मामले में पूर्व कृषि मंत्री रवींद्र चौबे और कांग्रेस के अन्य नेताओं पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद साबित हुए हैं। टीएस सिंह देव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिरनपुर कांड भाजपा का रचा एक षड्यंत्र है, जिसका मकसद केवल राजनीतिक लाभ उठाना है।
टीएस सिंह देव ने कहा कि भाजपा का काम भगवान के नाम और सांप्रदायिक हिंसा से वोट बटोरना है। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या में देखा कि भगवान के नाम से भाजपा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, इसलिए अब सांप्रदायिक हिंसा के नाम पर वोट बटोरना चाहती है। हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाकर राजनीतिक रोटी सेकना और चुनाव जीतना ही भाजपा का फॉर्मूला है।
टीएस सिंह देव ने इस बात पर भी जोर दिया कि बिरनपुर कांड से जुड़े अन्य एफआईआर की भी सीबीआई से जांच हो, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के नजरबंदी मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब देश के गृह मंत्री आते हैं, तब पूर्व गृह मंत्री को नजरबंद करना उचित नहीं है। टीएस सिंह देव ने ननकी राम को शांतिप्रिय व्यक्ति बताया और कहा कि वे हमेशा सही बात कहने से नहीं हिचकते। ऐसे में सवाल उठता है कि उन्हें नजरबंद करने की जरूरत क्यों पड़ी और उन्हें बोलने से क्यों रोका गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 7:23 PM IST