बिहार चुनाव चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मंत्री अशोक चौधरी बोले- हम तैयार हैं

बिहार चुनाव चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मंत्री अशोक चौधरी बोले- हम तैयार हैं
बिहार विधानसभा चुनाव को सोमवार शाम 4 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है। इस बीच मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पटना, 6 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को सोमवार शाम 4 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है। इस बीच मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जैसे उम्‍मीद की जा रही थी, ठीक उसी के अनुरूप चुनाव आयोग की टीम प्रदेश में आई थी और वह दिल्ली जाएगी और चुनाव तारीख का ऐलान करेगी। विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोग तैयार हैं।

चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव आयोग के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, वह स्‍वागतयोग्‍य होगा। जिनको लोकतंत्र में विश्‍वास है वह स्‍वागत करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम 2 दिन के बिहार दौरे से कल ही दिल्ली लौटी है। 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों से बात की थी, जिसमें जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी।

मंत्री अशोक चौधरी ने पटना मेट्रो के शुभारंभ पर कहा कि यह बड़ी सौगात है। किसी ने पहले नहीं सोचा था कि यहां मेट्रो आएगी। बिल्कुल सपना साकार हुआ है। जो लोग दिल्ली और लखनऊ जाते थे, वह सोचते भी नहीं थे कि कभी पटना में मेट्रो आएगी, लेकिन नीतीश कुमार ने वह पूरा किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story