अक्षय ओबेरॉय ने की मनीष पॉल की तारीफ, बोले- जमीन से उठकर पहुंचे बुलंदियों तक

अक्षय ओबेरॉय ने की मनीष पॉल की तारीफ, बोले- जमीन से उठकर पहुंचे बुलंदियों तक
अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि कैसे वो दोनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घुल-मिल गए। अक्षय ने मनीष की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह जमीन से उठकर बुलंदियों तक पहुंचे हैं।

अभिनेता मनीष पॉल के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अक्षय ने आईएएनएस से कहा, "मनीष और मैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सेट पर बहुत घुल-मिल गए। मुझे उनकी अद्भुत ऊर्जा और यह बात बहुत पसंद है कि उन्होंने हर चीज को जमीन से खड़ा किया है। वह जमीन से उठकर यहां तक पहुंचे हैं।"

अक्षय ने आगे कहा, "वह एक दशक से भी अधिक समय से टीवी और फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और मैं स्वतंत्र सिनेमा और ओटीटी के जरिए अपनी राह बना रहा हूं। हम दोनों को अपने-अपने तरीके से खुद को साबित करना पड़ा है, इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार चुनौतियों और संशय के पलों से गुजरना पड़ा है।"

अक्षय ने कहा, "ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना बेहद सहज और प्रेरक था, जिसका जुनून इतना गहरा हो। हमें शूटिंग के दौरान खूब मजा आया, लेकिन उससे भी ज्यादा खास थी एक-दूसरे के सफर के प्रति हमारी आपसी प्रशंसा। इसने मुझे एहसास कराया कि सफलता का मतलब सिर्फ रातोंरात शोहरत नहीं, बल्कि लगन और आत्मविश्वास है, जिसे मनीष और मैं दोनों दिल से महसूस करते हैं।"

बता दें कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में वरुण धवन, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ जैसे कलाकार हैं। इसमें अभिनेत्री प्राजक्ता कोली भी एक छोटी भूमिका में हैं।

इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपने पुराने प्यार को फिर से पाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वे दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story