राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर राजेश ठाकुर बोले, उन्हें लोग करते हैं आमंत्रित

पटना, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर एनडीए लगातार आलोचना कर रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को पूरी दुनिया से लोग आमंत्रण देकर बुलाते हैं।
राजेश ठाकुर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई सवाल नहीं पूछता। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई, तो प्रधानमंत्री विदेश में थे और लौटकर वे सीधे मधुबनी चुनाव प्रचार के लिए चले गए, वे मणिपुर नहीं गए। प्रधानमंत्री से सवाल करने के बजाय हमसे सवाल पूछा जाता है।”
राजेश ठाकुर ने कहा कि आरएसएस अपने एजेंडे पर काम कर रहा है और कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को पूरी दुनिया से आमंत्रण मिलते हैं। वे बाहर जाएंगे, क्योंकि वे एक वैश्विक नेता हैं। लेकिन उन्होंने बिहार में बड़ी यात्रा की है, जिसने चुनावी माहौल को पूरी तरह बदल दिया है।”
ठाकुर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आरएसएस की प्रशंसा करने का कारण यह है कि भाजपा को बिहार में राहुल गांधी के असर से हार का डर सता रहा है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की बिहार यात्रा का असर 14 नवंबर को चुनाव के नतीजों में दिखेगा। वह समय उन पर सवाल उठाने वालों के चेहरों पर करारा तमाचा होगा।”
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के अनुमान पर ठाकुर ने कहा कि ऐसे सर्वे कांग्रेस के लिए “प्रेरणा” का काम करते हैं। उन्होंने कहा, “इस तरह के फेवरेट सर्वे हमें ताकत देते हैं। पहले भी जो ‘400 पार’ के नारे लगाते थे, वे 240 पर सिमट गए। ऐसे ही सर्वे अब हमारे कार्यकर्ताओं को और ज्यादा जागृत करेंगे।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता अब “निष्क्रिय” हो चुके हैं, जबकि विपक्षी कार्यकर्ता “पूरी तरह सजग और ऊर्जावान” हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 10:00 PM IST