कफ सिरप ने कई माताओं की गोद सूनी कर दी और सरकार खानापूर्ति कर रही सज्जन सिंह वर्मा

मध्य प्रदेश में खांसी की दवा (कफ सिरप) से हुई बच्चों की मौतों के मामले ने प्रदेश की सियासत को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पूरे मामले में केवल खानापूर्ति की है।

देवास, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में खांसी की दवा (कफ सिरप) से हुई बच्चों की मौतों के मामले ने प्रदेश की सियासत को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पूरे मामले में केवल खानापूर्ति की है।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस घटना में अब तक 10 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। कई माताओं की गोद सूनी हो गई है, लेकिन सरकार सिर्फ दिखावटी कदम उठा रही है।

उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण में सिर्फ सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा, बल्कि सभी दोषियों पर हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने तीखा सवाल उठाया, जब इतने बच्चों की जान चली गई, अब तक हत्या का मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया? क्या इतने निर्दोष बच्चों की मौत किसी छोटी गलती का नतीजा है?

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बार-बार ऐसी घटनाओं में लीपापोती करती रही है। जांच आयोग बनाना, जांच शुरू करना, फिर धीरे-धीरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल देना, यही भाजपा की नीति बन चुकी है।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार के रवैये से साफ है कि वह जिम्मेदारी से भाग रही है। मैंने अपने जीवन में इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि यह सरकार हवा में उड़ रही है, धरातल से पूरी तरह कटी हुई है। माताओं की गोदें उजड़ गईं, लेकिन सरकार में तनिक भी संवेदना नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। केवल एक डॉक्टर पर कार्रवाई करके सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है, जबकि यह सामूहिक लापरवाही का मामला है। इस मामले में सरकार को ईमानदारी से जांच करवानी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story