उत्तर बंगाल में आई बाढ़ पर बोलीं ममता बनर्जी, "घटना का राजनीतिकरण कर रहे कुछ लोग"

कोलकाता, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। कई गांव जलमग्न हो गए, और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव कार्य के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।
ममता बनर्जी ने कहा कि हर कोई स्थिति को संभालने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी चौबीसों घंटे काम करके पूरी तरह थक चुके हैं। घटना वाली रात हमारे प्रशासन ने स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी की थी, लेकिन लोग आमतौर पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते, इसलिए बाढ़ का प्रभाव ज्यादा था। नागराकाटा कोई निचला इलाका नहीं है, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने इलाके में भारी तबाही मचा दी।
उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर की सुबह मैंने 5 बजे एक बैठक की और मुझे बताया गया कि सुबह 9 बजे तक राहत कार्य में शामिल सभी अधिकारी-अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्वास्थ्य और स्थानीय अधिकारी, पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग इस घटना का राजनीतिकरण कर रहे थे और दुर्गा पूजा उत्सव पर लगातार हमले कर रहे थे। उत्सव की इतनी तैयारियां पहले ही हो चुकी थीं, पैसा लगा था, और विदेशी प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हो रहे थे। इसे अचानक कैसे रोका जा सकता है?
उन्होंने कहा कि अगर हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाते तो क्या होता? पुलिस और अन्य विभागों का काम लोगों को बचाना, प्रभावितों के साथ खड़े रहना और राहत शिविरों का संचालन करना था, न कि वीआईपी व्यवस्थाओं और उनके साथ आने वालों की देखभाल करना।
उन्होंने कहा कि प्रभावित और असहाय लोगों के साथ खड़ा होना जरूरी है। लोग इन परिस्थितियों में बहुत कमजोर होते हैं, क्योंकि उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में सहानुभूति रखना और बिना किसी हंगामे और बहस के शांति और चतुराई से निपटना बहुत जरूरी है। मैंने व्यक्तिगत रूप से 21 प्रभावित परिवारों से मुलाकात की है और उन्हें 5-5 लाख रुपए के चेक सौंपे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 10:51 PM IST