भाजपा सांसद की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, राहुल-ममता पर भी साधा निशाना

सूरत, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक की पिटाई को लेकर सूरत से सांसद मुकेश दलाल ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
सांसद मुकेश दलाल ने कहा कि खगेन लगातार पश्चिम बंगाल के मुद्दों पर लोकसभा में अपनी बात रखते हैं। टीएमसी के गुंडों द्वारा उनसे की गई मारपीट निंदनीय है। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों को पश्चिम बंगाल में बसाकर पूरी डेमोग्राफी बदल दी गई है। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा कि यह घटना गुजरात में होती तो वह तुरंत गुजरात आते, लेकिन ममता बनर्जी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते हैं। वो ममता बनर्जी से डरते हैं। पश्चिम बंगाल में एनडीए की सरकार आने पर उनके 15 साल का रिपोर्ट सामने आ जाएगा कि उन्होंने क्या कारनामा किया है।
सांसद मुकेश दलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने बहुत प्रगति की है। प्रधानमंत्री मोदी के डेडिकेशन, हार्ड वर्किंग, स्किल और कमिटमेंट की देन है कि देश आज विश्व में चौथे नंबर की इकोनॉमी वाला देश बन गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार मालदा उत्तर से सांसद मुर्मू इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला उस समय हुआ जब दोनों जनप्रतिनिधि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 10:57 PM IST