ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाए नए आरोप, अधिकारों की रक्षा की लगाई गुहार

लखनऊ, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद सिर्फ एक पारिवारिक मामला नहीं रह गया है। यह मामला धीरे-धीरे सार्वजनिक मंचों, सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है।
हाल ही में पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति सिंह पर चुनाव लड़ने के चक्कर में नाटक करने का आरोप लगाया था।
अब ज्योति सिंह ने पवन सिंह के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वह तो अपने रिश्ते को बचाना चाहती थीं। उन्होंने अभिनेता पवन सिंह पर यह भी आरोप लगाया है कि क्या उन्होंने शादी सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए की थी। वह उन्हें जबरन गर्भपात की गोलियां खिलाते थे। उन्होंने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी से आग्रह किया है कि वह उनके अधिकारों की रक्षा करें।
ज्योति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं 5 अक्टूबर को पवन सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंची तो मुझे गार्ड ने ऊपर जाने से मना कर दिया और फिर पुलिस आई और वो मुझे थाने ले जाने के लिए कहने लगी तो मैंने मना कर दिया, जिसका मैंने वीडियो भी बनाया है। पवन जी और उनके भाई ऋतिक दोनों के बयान अलग हैं।”
उन्होंने कहा, "पवन सिंह ने इस बात को चुनाव से जोड़कर कहा, तो ये गलत है। मैं तो उनसे रिश्ता जोड़ने के लिए गई थी। पवन जी अगर मुझसे कहेंगे तो मैं उनके साथ रहने के लिए अपने परिवार को छोड़ सकती हूं, और न मैं चुनाव लडूंगी। पवन सिंह बच्चे की बात कर रहे हैं, तो मैं कहना चाहूंगी कि अगर उनको बच्चा चाहिए होता तो वो मुझे दवा नहीं देते। वो मुझे गर्भपात की दवा खिलाते थे। एक बार मुझे इस वजह से स्लीपिंग पिल खानी पड़ी, मुझे उनके परिवार वाले ही अस्पताल ले गए थे।"
ज्योति सिंह ने आगे कहा कि मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं पवन सिंह से। क्या जब उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव में बुलाया तो क्या उस समय कोर्ट में हम लोगों का मामला नहीं था? पवन सिंह ने जब दोबारा मेरी मांग में सिंदूर भरा तो क्या हमारा केस कोर्ट में नहीं था?
--आईएएनएस
जेपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 9:36 PM IST