आजम खान से मुलाकात के बाद स्थानीय नेताओं से मिले अखिलेश यादव

आजम खान से मुलाकात के बाद स्थानीय नेताओं से मिले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे। सपा नेता आजम खान के घर पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई।

बरेली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे। सपा नेता आजम खान के घर पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई।

वहीं, रामपुर से वापसी के समय अखिलेश यादव ने बरेली में स्थानीय नेताओं से भी बातचीत की। सपा अध्यक्ष ने नेताओं से कहा कि जनता के बीच जाने की जरूरत है। पूरी तरह से सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा की कोशिश वोटर लिस्ट से गरीब मतदाताओं के नाम काटने की है। इसलिए भाजपा के लोगों के प्रति पूरी सतर्कता बरतें।

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश यादव ने स्थानीय नेताओं से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के बीच रहती है। सपा का सिद्धांत ही जनता के बीच रहना है। अखिलेश ने सपा नेताओं से भाजपा के प्रति जनता को सजग करने के लिए कहा, क्योंकि भाजपा वोटर लिस्ट से गरीब और मेहनतकश लोगों के नाम काटना चाहती है। इस दौरान सपा ने आधार कार्ड रखने वाले लोगों का नाम फिर से वोटर लिस्ट में जोड़ने की मांग की।

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को रामपुर पहुंच कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की।

अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इससे पहले अखिलेश यादव के रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर आजम खान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जौहर विश्वविद्यालय से दोनों नेता आवास पर पहुंचे।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी के दरख्त हैं। हमारा साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा। हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं और नेताजी के साथ के लोगों की बात ही अलग है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story