भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस सचिन पायलट

भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में हाल ही में हुई आगजनी की घटना को बेहद दुखद करार देते हुए राज्य की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला।

चित्तौड़गढ़, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में हाल ही में हुई आगजनी की घटना को बेहद दुखद करार देते हुए राज्य की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सचिन पायलट ने सरकार की गैर-जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि पीड़ितों से मिलने तक नहीं पहुंचा। यह सरकार के मिसमैनेजमेंट और अफसरशाही के हावी होने का स्पष्ट प्रमाण है। सरकार की लापरवाही केवल इस घटना तक सीमित नहीं है। हाल ही में एक सरकारी अस्पताल में कफ सिरप पीने से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई, लेकिन सरकार ने इस मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया।

उन्होंने आगे कहा कि दो साल पुरानी भाजपा सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है। सरकार ने बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन धरातल पर कोई काम नजर नहीं आता। पिछले दो वर्षों में सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक ही सीमित रही, जबकि जनता की समस्याएं जस की तस हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हालिया आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार के मामले तेजी से बढ़े हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। लूटपाट और अन्य अपराधों में भी वृद्धि हुई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। राजस्थान महिला अत्याचार के मामलों में देश में अग्रणी होने की स्थिति तक पहुंच गया है, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है।

सचिन पायलट ने बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए दावा किया कि वहां बदलाव की लहर है। जनता नीतीश कुमार की सरकार से तंग आ चुकी है और इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है। राहुल गांधी की यात्रा का बिहार में काफी सकारात्मक असर होगा। वहां पर जनता से जुड़े हुए तमाम मुद्दे हावी हैं और जनता उन सवालों का जवाब चाहती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story